रतिया में 20 मिनट तक झमाझम बरसे बदरा, छह एमएम दर्ज की गई बरसात

शनिवार सुबह एकाएकमौसम का मिजाज बदल गया। जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज तो कुछ जगह हल्की बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। रतिया क्षेत्र में लंबे समय बाद बारिश होने से फसल अवशेष जलाने से बढ़े प्रदूषण से लोगों को निजात मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से फिर से बारिश की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:54 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:54 AM (IST)
रतिया में 20 मिनट तक झमाझम बरसे बदरा, छह एमएम दर्ज की गई बरसात
रतिया में 20 मिनट तक झमाझम बरसे बदरा, छह एमएम दर्ज की गई बरसात

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शनिवार सुबह एकाएकमौसम का मिजाज बदल गया। जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज तो कुछ जगह हल्की बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। रतिया क्षेत्र में लंबे समय बाद बारिश होने से फसल अवशेष जलाने से बढ़े प्रदूषण से लोगों को निजात मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से फिर से बारिश की संभावना है।

शनिवार सुबह आसमान में बादल छाने शुरू हो गए। सुबह 10 बजे तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। इससे रतिया क्षेत्र में छह एमएम, गोरखपुर में तीन एमएम व जाखल में दो एमएम बारिश दर्ज हुई। हालांकि फतेहाबाद, भूना, भट्टू क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। क्षेत्र में हल्की बारिश से दोपहर के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।

---------------------

रतिया में लंबे समय बाद हुई बारिश, रोड पर ठहरा पानी

रतिया में शनिवार को शहर झमाझम बारिश के चलते जहां लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली। वहीं शहर की अनेक कालोनियों व बाजारों में पानी भर गया जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के अनेक गांवों में भी बारिश होने की सूचना हैं। पिछले कई दिन से पड़ रही गर्मी से लोगों ने राहत ली। शहर की टिब्बा कालोनी, नहर कालोनी, मढ़ कॉलोनी, शक्तिनगर, पुराना बाजार के अलावा शहर की फतेहाबाद रोड, मंडी रोड और मेन बाजार सहित कई जगहों पर पानी भर गया। शहर की फतेहाबाद रोड कैंटर यूनियन के सामने कई कई फुट पानी खड़ा हो जाने से उक्त रतिया फतेहाबाद मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के अनेक लोगों ने प्रशासन से मांग की हैं कि आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए समय रहते शहर मे बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था उचित की जाए

-------------------------

वायु गुणवत्ता स्तर में हुआ जबरदस्त सुधार :

वायु गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार देखने को मिला। हल्की बारिश से वायु गुणवत्ता का स्तर में सुधार हुआ। रतिया व जाखल क्षेत्र में फसलों के अवशेष जलाने से फैले प्रदूषण से आमजन को राहत मिल गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार को जिले में पीएम-2.5 का स्तर 35 माइक्रोग्राम घन मीटर रहा। जबकि शुक्रवार को इसका स्तर 49 का था। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को अच्छी बारिश होती है तो इसका लाभ वायु में सुधार होगा।

-------------------

अब अरब सागर में बने दबाव से बनी बारिश की संभावना :

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से दक्षिणी व पश्चिमी हरियाणा में अच्छी बारिश होने के आसार है। यह बारिश हरियाणा में अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो आने वाले दिनों में साइक्लोन बनने की संभावना प्रबल हो रही है। इसके आंशिक प्रभाव भी राज्य में देखने को मिल सकता है। इससे नमी वाली हवा अरब सागर से गुजरात राजस्थान से होते हुए हरियाणा राज्य की तरफ आने की संभावना प्रबल बन रही है जिससे राज्य के विशेषकर दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों में 19 मई से मौसम में फिर से बदलाव हो सकता हैं।

--------------------

आगामी 19 मई से प्रदेश का मौसम फिर से बदलेगा। यह बदलाव अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे आने वाले दिनों में साइक्लोन बनने की प्रबल संभावना है। वहीं शनिवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इससे खरीफ की फसलों को फायदा मिलेगा।

- एमएल खिचड़, विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू, हिसार।

chat bot
आपका साथी