शिवनंदीशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्णाहूति के साथ हुआ सम्पन्न

शिव नंदीशाला में सावन मास के शुभारंभ के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र द्वारा चतुर्वेद मंत्रों को लेकर आयोजित 11 कुंडीय हवन यज्ञ के अंतिम दिन मुख्याथिति के रूप में अग्रवाल सभा के प्रधान रमेश गोयल ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:55 AM (IST)
शिवनंदीशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्णाहूति के साथ हुआ सम्पन्न
शिवनंदीशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्णाहूति के साथ हुआ सम्पन्न

टोहाना, विज्ञप्ति : शिव नंदीशाला में सावन मास के शुभारंभ के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र द्वारा चतुर्वेद मंत्रों को लेकर आयोजित 11 कुंडीय हवन यज्ञ के अंतिम दिन मुख्याथिति के रूप में अग्रवाल सभा के प्रधान रमेश गोयल ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बजरंग दास गर्ग उपस्थित हुए। उन्होंने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। डा. हरीश यादव ने लोगों को 16 संस्कारों के बारे में बताया। वहीं बिठमड़ा के योग साधक ने योगाभ्यास के द्वारा शरीर स्वस्थ रखने के अलग-अलग आसन प्रस्तुत किये। मुख्यातिथि रमेश गोयल ने कहा कि हमें अपने जीवन में योग व यज्ञ को अपनाना चाहिए ताकि भारतीय संस्कृति बची रहे। उन्होंने इस आयोजन के लिए नंदीशाला कमेटी सदस्यों को बधाई दी। शिव नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चतुर्वेद हवन यज्ञ द्वारा 16 संस्कार, जहर मुक्त खेती, घर-घर गाय , कन्या पूजन, नशा मुक्ति व प्राकृतिक चिकित्सा का प्रचार करना है। कार्यक्रम में जमालपुर, दीवाना, मकोरड साहिब, ढाबी टेकसिंह, भूलन आदि से आये किसानों को वैध वीरेंद्र आर्य ने जैविक खेती के बारे में बताया। वहीं गाय के पंचगव्य के महत्व बारे उपस्थिति को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन संत गोविन्दाचार्य व गुरुकुल रोहतक से आई कन्याओं के निर्देशन में 150 वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली गई। इसके बाद अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के उपरांत गौ मिष्ठान केक काटा गया और गऊमाता को तिलक लगाकर गो पूजन किया गया। कमेटी सदस्यों ने अतिथियों को तुलसी, सत्यप्रकाश पुस्तक व स्मृति चिन्ह तथा तुलसी के पौधे भेंट किये। इस अवसर पर बीके कौशल्या, बीके वंदना, रामकुमार सैनी, बलदेव सैनी, दलीप सिंह, प्रेम सैनी, सरदारा राम, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, बलजीत सैनी, ऋषिपाल सैनी, भीम सैनी, छतर राम, महावीर सिंह, राजेश बंसल, मनोज कुमार, सतबीर सिंह, अमित भाटिया, नसीब सैनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी