शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी भवन की तिमंजिला इमारत पर लगेंगे दरवाजे

नगर परिषद द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी के तिमंजिला भवन को अब सवा साल के बाद दरवाजे लगाने सहित अन्य सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। जिसके लिए नप प्रशासन की ओर से भेजे गये 15 लाख रुपये के एस्टीमेट को अप्रूवल मिल गई है और वर्क आर्डर भी तैयार कर लिया गया है। ऐसे में कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:25 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:25 AM (IST)
शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी भवन की तिमंजिला इमारत पर लगेंगे दरवाजे
शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी भवन की तिमंजिला इमारत पर लगेंगे दरवाजे

संवाद सूत्र, टोहाना:

नगर परिषद द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी के तिमंजिला भवन को अब सवा साल के बाद दरवाजे लगाने सहित अन्य सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। जिसके लिए नप प्रशासन की ओर से भेजे गये 15 लाख रुपये के एस्टीमेट को अप्रूवल मिल गई है और वर्क आर्डर भी तैयार कर लिया गया है। ऐसे में कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नप प्रशासन ने गोगामेड़ी स्थल के सामने स्थित शहीद भगत लाइब्रेरी के खस्ताहाल भवन का पुन: तिमंजिला निर्माण करवाया था। लगभग सवा साल पहले पूरा हो चुका था। बिन दरवाजों के इस भवन में बेसहारा पशु गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। साथ ही नशेडिृयों और असमाजिक तत्वों के लिए आरामगाह बना हुआ है। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और नप प्रशासन को कई बार स्थिति से अवगत भी करवाया, किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

----------------------------------

पिछले साल किया था निरीक्षण

दिसंबर 2020 को नप कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग के संज्ञान में मामला लाने के बाद उन्होंने एमई रमनदीप के साथ मौके का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि इस अधूरे कार्य का एस्टीमेट तैयार कर इसे अप्रूवल के लिए भेजा जाए, ताकि इस भवन के दरवाजे आदि लगने के बाद इस भवन की दुकानें व हाल आदि किराये पर देकर इससे आय प्राप्त की जा सके। नप के एमई ने इस भवन में किये जाने वाले कार्य के संबंध में एक एस्टीमेट तैयार कर उच्चाधिकारियों के पास अप्रूवल के लिए भेजा गया था।

---------------------------------

1.56 करोड़ रुपये से हुआ था निमार्ण

शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी भवन का पुनर्निर्माण तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के प्रयासों से करवाया गया था। जिसमें लगभग 9 दुकानें, एक बड़ा बेसमेंट, ऊपर एक बड़ा हॉल तथा सबसे ऊपर की मंजिल पर भी एक बड़ा कमरा बनाया गया था। इस भवन के निर्माण पर एक करोड़ 56 लाख रुपये खर्च हुए थे। दरवाजे ना लगाये जाने के कारण यहां से असामाजिक तत्वों ने अंडरग्राउंड वायरिग तक को नहीं छोड़ा। यहां भेड़-बकरियों का भी जमावड़ा होने के कारण जगह-जगह गंदगी बिखरने से बदबू का आलम छाने से आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं।

------------------------------

शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए तैयार किये गये एस्टीमेट को अप्रूवल मिल गई है। वर्क आर्डर भी तैयार है। अब जल्द ही इसके दरवाजे सहित बिजली फिटिग और लाइटें लगवाने का कार्य पूरा करवाकर इस भवन में बनी दुकानों व हॉल को ऑक्शन के माध्यम से किराये पर दिया जाएगा।

- सतीश गर्ग, नप कार्यकारी अभियंता, टोहाना।

chat bot
आपका साथी