छह दिन पहले आई थी आंधी, अब तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं करवा पाया निगम, ग्रामीणों ने लगाया जाम

टोहाना खंड के गांव भीमेवाला में पिछले 6 दिनों से बिजली न आने से गुस्साए ग्रामीणों ने वीरवार को नेशनल हाईवे 148-बी रोड पर जाम लगा दिया। रोड जाम कर रहे ग्रामीणों का साफ कहना था कि जब तक गांव में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होती तब तक वह किसी भी सूरत में जाम नहीं खोलेंगे। लगभग चार घंटे बाद साढ़े तीन बजे बिजली निगम उकलाना के एसडीओ ने बिजली व्यवस्था बहाल होने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST)
छह दिन पहले आई थी आंधी, अब तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं करवा पाया निगम, ग्रामीणों ने लगाया जाम
छह दिन पहले आई थी आंधी, अब तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं करवा पाया निगम, ग्रामीणों ने लगाया जाम

संवाद सूत्र, समैन :

टोहाना खंड के गांव भीमेवाला में पिछले 6 दिनों से बिजली न आने से गुस्साए ग्रामीणों ने वीरवार को नेशनल हाईवे 148-बी रोड पर जाम लगा दिया। रोड जाम कर रहे ग्रामीणों का साफ कहना था कि जब तक गांव में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होती तब तक वह किसी भी सूरत में जाम नहीं खोलेंगे। लगभग चार घंटे बाद

साढ़े तीन बजे बिजली निगम उकलाना के एसडीओ ने बिजली व्यवस्था बहाल होने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला।

गांव भीमेवाला में पिछले 6 दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। 12 जून को हरियाणा में आये भयंकर तूफान से गांव में बिजली लाइन के लिए लगे 25 खंभे टूट गए। गांव के पूर्व सरपंच रमेश गिल, जयबीर सिंह, अमित गिल, दलबीर सिंह, जगबिन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में पिछले 6 दिनों से बिजली नहीं है। बिजली न आने से उन्हें कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पशुओं के लिए चारा काटने से लेकर आटा पीसने तक के सभी कार्य ठप पड़े है। बिजली निगम के कर्मचारी पिछले 5 दिन से यही कह रहे है कि शाम तक बिजली चालू कर दी जायेगी, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी गांव में बिजली नही आई। वीरवार को ग्रामीणों का सब्र टूट गया। ग्रामीणों ने सुबह लगभग 11 बजे टोहाना-हिसार नेशनल-हाइवे 148-बी पर बस-स्टैंड के पास जाम लगा दिया। ------------------------

खंभे ज्यादा गिरने के कारण इतना ज्यादा समय लगा : एसडीओ

उकलाना खंड बिजली निगम के एसडीओ ललित मोहन ने कहा कि तूफान के कारण बिजली के कई खंबे गिरे हुए थे। जिसको ठीक करने में ज्यादा समय लगा है। तूफान से 25 से अधिक खंभे गिरे थे।

chat bot
आपका साथी