आरोही मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हड़ी का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। स्कूल प्रिसिपल डा. संजीव कुमार ने बताया कि नवीन कुमार ने 489 अंक लेकर प्रथम युवराज ने 486 अंक लेकर द्वितीय एवं छात्रा सबीना ने 485 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:36 AM (IST)
आरोही मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
आरोही मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

संवाद सहयोगी, टोहाना :

आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हड़ी का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। स्कूल प्रिसिपल डा. संजीव कुमार ने बताया कि नवीन कुमार ने 489 अंक लेकर प्रथम, युवराज ने 486 अंक लेकर द्वितीय एवं छात्रा सबीना ने 485 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 5 विद्यार्थियों ने 95, 20 विद्यार्थियों ने 90 तथा 47 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किये। जबकि 58 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट हासिल की। इस उपलब्धि पर प्रिसिपल डा. संजीव कुमार, राजबीर, डा. चमन, डा. प्रदीप कुमार, बलदेव सिंह, मालती, किरणपाल, सोनिया भाटिया एवं सोनिया आदि स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

------------------------------------------

इंदाछोई के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

संवाद सहयोगी, टोहाना : गांव इंदाछोई स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया। विद्यालय के 31 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट प्राप्त की है। जिनमें से 8 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की छात्रा निशा ने सर्वाधिक 489 अंक प्राप्त किये। निशा ने हिदी में 100 अंक भी प्राप्त किए हैं। छात्रा रेणू तथा निर्णय ने 476 अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा संध्या ने 470 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा हरमन कौर ने अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य अनिल गौतम ने समस्त विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों तथा ग्रामवासियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी