चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए ठीकरी पहरे के आदेश

संवाद सूत्र, टोहाना: ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सदर पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 12:45 PM (IST)
चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए ठीकरी पहरे के आदेश
चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए ठीकरी पहरे के आदेश

संवाद सूत्र, टोहाना: ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सदर पुलिस ने टोहाना खंड के गांवों के सरपंचों को नोटिस भेजकर अपने-अपने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को सदर थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि सर्दी व धुंध का मौसम होने के बाद चोर गिरोह सक्रिय होने लगे हैं। जिसके तहत चोरों द्वारा जहां पशुओं को निशाना बनाया जा रहा है वहीं अन्य कीमती सामान चोरी करने के लिए चोर सक्रिय है। इसलिए ग्रामीणों को जहां अपने गांव में रात का चौकीदार तैनात करना चाहिए वहीं अपने घरों के बाहर व अंदर की लाइटों को खुला छोड़ना चाहिए जिससे चोर अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम ना सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अपने परिवार सहित दो या तीन दिनों के लिए बाहर अन्य किसी जगह जाता है तो वह अपने पड़ोसी या रिश्तेदार को अवश्य ही अवगत करवाए। जबकि उस दौरान नकदी व जेवरात घर की बजाये बैंक लॉकर में रखे। उन्होंने कहा कि यदि हो सके तो इसके बारे में पुलिस को भी सूचित करें कि वह लोग कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं। ताकि वहां पीसीआर या राईडर की गश्त करवाई जा सके। सदर थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने कहा कि अपनी कार पर जीपीएफ तथा बाइक को घर पर लॉक करके खड़ा करें। वहीं उन्होंने कहा कि घर के बाहर लटकता ताला भी चोरों को इंडीकेशन देता है इसलिए अंदर का लॉक मुख्य द्वार पर लगाया जाए इससे चोरों को पता नहीं चलता कि मकान मालिक घर से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोग उपरोक्त दिशा में जागरुक होंगे तो इससे चोरी व लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता हैं। इस अवसर पर उनके साथ सदर थाना के मुंशी अजमेर ¨सह रेढू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी