नगरपालिका ने शहर में लाल डोरे जमीन की निशानदेही का काम किया शुरू

संवाद सूत्र रतिया एसडीएम के आदेश पर विभाग के अधिकारियों की टीम ने शहर में पड़ी नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:53 AM (IST)
नगरपालिका ने शहर में लाल डोरे जमीन की निशानदेही का काम किया शुरू
नगरपालिका ने शहर में लाल डोरे जमीन की निशानदेही का काम किया शुरू

संवाद सूत्र, रतिया :

एसडीएम के आदेश पर विभाग के अधिकारियों की टीम ने शहर में पड़ी नगर पालिका की लाल डोरे के अलावा नंबर के अधीन आने वाली जमीन की कंप्यूटराइज निशानदेही की गई। नगरपालिका अधिकारियों को संबंधित जमीन पर तारबंदी करने के भी आदेश दिए गए। गौरतलब है कि गत दिवस एसडीएम सुरेंद्र बेनीवाल ने शहर के अधिकांश क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए नगरपालिका सचिव सुरेंद्र कुमार को नगरपालिका की लाल डोरे के अलावा नंबर के अधीन आने वाली जमीन की निशानदेही करवाने तथा उस पर तारबंदी करवाने के साथ-साथ अपनी मलकियत का नोटिस बोर्ड लगाने की भी आदेश दिए थे।

बुधवार सुबह कानूनगो गुरमेल सिंह व पटवारी मदन लाल के नेतृत्व की टीम कंप्यूटराइज निशानदेही करने वाले कंपनी के कर्मचारियों के साथ सर्वप्रथम शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित चमरू वाले डेरे के समीप पहुंची। नगर पालिका के अधिकारी कुलदीप सिंह, रोहित कुमार, सुमित कुमार आदि की मौजूदगी में ही निशानदेही आरंभ की गई। कानूनगो ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर संबंधित शहर में नगर पालिका की लाल डोरे व नंबर के अधीन आने वाली जमीन की निशानदेही की जा रही है। यह निशानदेही चमरू वाले डेरे के अलावा डेरा सुरजनहार, नया बस स्टैंड क्षेत्र, पालिका बाजार आदि क्षेत्र में की जाएगी और निशानदेही करने के पश्चात तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी