शहर की समस्याओं पर विधायक ने किया मंथन, नगरायुक्त को दुरुस्त करने के दिए आदेश

नगर परिषद टोहाना की सीमा के अंदर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाने के लिए टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। विधायक ने जिला नगरायुक्त को शहर टोहाना में दो दर्जन के लगभग विभिन्न प्रकार के विकास कार्य व समस्याओं के समाधान के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक ने इन कार्यो को अविलंब करवाने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 07:00 PM (IST)
शहर की समस्याओं पर विधायक ने किया मंथन, नगरायुक्त को दुरुस्त करने के दिए आदेश
शहर की समस्याओं पर विधायक ने किया मंथन, नगरायुक्त को दुरुस्त करने के दिए आदेश

संवाद सहयोगी, टोहाना :

नगर परिषद टोहाना की सीमा के अंदर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाने के लिए टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। विधायक ने जिला नगरायुक्त को शहर टोहाना में दो दर्जन के लगभग विभिन्न प्रकार के विकास कार्य व समस्याओं के समाधान के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक ने इन कार्यो को अविलंब करवाने के निर्देश दिए।

विधायक ने टोहाना शहर की खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने, स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाए जाने, कूड़ा-कर्कट के उचित प्रबंधन करने, शहर के मदनलाल ढींगड़ा टाउन पार्क में लाइट व्यवस्था, फव्वारों की मरम्मत व सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध, सभी पार्को में फव्वारे लगाने, शहर का जो क्षेत्र विकसित हो चुका है, उसको वैध करवाने बारे दिशा-निर्देश दिए।

-----------------------------------

पानी निकासी के दिए आदेश

रामनगर, गुप्ता कालोनी, भुना रोड, मिलन चौक पर पानी की उचित निकासी बारे, नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाये जाने के लिए कहा है। इसके अलावा शहर के अंदर गुजरने वाले सभी डिवाइडरों की मरम्मत बारे, शहीद चौक, हिसार बाइपास, रतिया रोड, चंडीगढ़ रोड की मरम्मत व पेच लगाने बारे, भगवान वाल्मीकि चौक से लघु सचिवालय तक डिवाइडर लगवाने के लिए कहा गया है। शहर की सभी गलियों को पक्का करने बारे, शहर के मुख्य मार्गो पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने बारे व जरूरत अनुसार नए कैमरे लगाने बारे, शहीद चौक के फव्वारे चलाने बारे व यहां उचित लाइट व्यवस्था करने को कहा है।

-------------------------

डंपिग प्वाइंट पर फिर उठा मुद्दा

विधायक ने जिला प्रशासन से कहा कि टोहाना में भगवान वाल्मीकि चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा सके। कूड़ा-कर्कट प्रबंधन के लिए 3 एकड़ जगह मंजूरी की जाए। नाइट स्वीपिग के वर्क आर्डर करने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वार्ड वाइज के कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने शहीद मदन लाल धींगड़ा टाउन पार्क के लिए नोडल अधिकारी लगाने के निर्देश दिए और शहर को आवारा व बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने आमजन की समस्याओं के निपटान के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, शहर की दूध डायरियों को बाहर शिफ्ट करने, नगर परिषद के अधीन सभी नालियों की नियमित सफाई करने तथा शहर के सभी शौचालयों की सफाई करने बारे भी अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने बारे दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी