पोषण अभियान का संदेश घर-घर तक अवश्य पहुंचे : अतिरिक्त उपायुक्त

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिला फतेहाबाद के हर घर में पोषण अभियान की गूंज उठनी चाहि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:57 AM (IST)
पोषण अभियान का संदेश घर-घर तक अवश्य पहुंचे : अतिरिक्त उपायुक्त
पोषण अभियान का संदेश घर-घर तक अवश्य पहुंचे : अतिरिक्त उपायुक्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिला फतेहाबाद के हर घर में पोषण अभियान की गूंज उठनी चाहिए। सभी महिलाएं व बच्चे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस अभियान के सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है।

यह बात अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने स्थानीय पटवार भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत निशुल्क वैक्सीनेशन व पोषण अभियान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहे। उन्होंने सभी से अपील की कि महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि सभी सक्षम लाभार्थियों को लाभ मिल सके। एडीसी चौपड़ा ने कहा कि पोषण माह के दौरान महिलाओं को उचित खान पान, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व पौधारोपण आदि कार्यक्रम में बढ़ बढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों की देखभाल, गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल, कुपोषित बच्चों को कुपोषण के दायरे से बाहर लाना की पोषण माह का लक्ष्य है। हम भी को पोषण माह के दौरान की गई जागरूकता को केवल अपने तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि इसका जयादा से ज्यादा प्रचार करना है। टीकाकरण पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हम सभी को समय पर वैक्सीनेशन करवानी बहुत जरूरी है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा पोषण माह के दौरान विभाग द्वारा जारी बुकलेट का भी विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगराधीश अंकिता वर्मा ने की। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने पोषण अभियान के तहत उपस्थित लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी भवन या जहां भी उचित स्थान मिले वहां पोषण वाटिका का निर्माण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को इस अभियान के प्रति विशेष जागरूक करें। गर्भवती महिलाओं को अपने खाने में क्या क्या पौष्टिक तत्व लेने चाहिए इस बारे मे उन्हे अवश्य बताएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी महिला या बच्चा एनिमिक व कुपोषण से ग्रस्त न हो। यदि कही भी ऐसी महिला या बच्चा पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से उचित चिकित्सक परामर्श के माध्यम से इस अवस्था से बाहर लाने का प्रयास जरूर करें। कार्यक्रम को उप सिविल सर्जन डा. सुनीता सोखी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के नोडल जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि पोषण माह के दौरान जिला ब्लाक व आंगनबाड़ी स्तर पर अनेक गतिविधियां की गई है।

chat bot
आपका साथी