पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में एडीसी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, टोहाना : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसडीएम स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 06:14 PM (IST)
पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में एडीसी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में एडीसी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, टोहाना : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसडीएम सरजीत नैन व एडीसी डॉ. जेके आभीर से मिला। उन्होंने टोहाना बंद व रोष प्रदर्शन को लेकर एक सूचनार्थ पत्र उन्हें सौंपा। जिसमें प्रशासन को सूचित करते हुए कहा गया कि टोहाना शहर में डकैती, लूट, चोरी, छीना-झपटी आदि वारदातों पर पुलिस की कोई कार्रवाई ना होने के विरोध स्वरूप प्रस्तावित टोहाना बंद पर सभी व्यापारी एकमत हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मॉडल टाऊन निवासी हरबिलास गुप्ता के घर से 31 लाख रुपये की डकैती, व्यापारी अशोक मेहता के मुनीम से सवा लाख की लूट, सुनील भाटिया के घर से दो लाख रुपये की चोरी जैसी अनेक गंभीर वारदातों पर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने बताया कि इन वारदातों से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक भी मामले का पटाक्षेप कर अपराधियों को नहीं पकड़ा। जबकि पुलिस की कार्य प्रणाली को देखते हुए बीते 31 दिसंबर को व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में पुलिस प्रशासन को 11 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई संतुष्टजनक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी व्यापारियों में गहरा रोष है। इस मौके पर मंडल प्रधान राजेंद्र ठकराल, औंकार गर्ग, जगदीश पाहवा, रमेश मैहता, रजनीश जैन, रमेश गोयल, अनिल भाटिया, जोनी मैहता सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी