जिले में आज शाम 6 बजे बंद हो जाएगा बाजार, दुकानें खुली मिलीं तो होगी कार्रवाई

जिले में कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ही अब सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए बाजार बंद हो जाएंगे। शुक्रवार को अब हर दिन दुकानें 6 बजे तक खुली रह सकती हैं। अगर उसके बाद दुकानें खुली मिलीं तो कार्रवाई की जाएगी। केवल मेडिकल सेवाओं से जुड़ी सेवाएं सुचारू रहेगी। मेडिकल स्टोर रात भर तक खुले रह सकते है। अब दिन के समय जिले में होने वाले सार्वजनिक कार्य के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अगर शहर में कार्यक्रम आयोजित करना है तो अनुमति लेनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:05 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:05 AM (IST)
जिले में आज शाम 6 बजे  बंद हो जाएगा बाजार, दुकानें खुली मिलीं तो होगी कार्रवाई
जिले में आज शाम 6 बजे बंद हो जाएगा बाजार, दुकानें खुली मिलीं तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ही अब सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए बाजार बंद हो जाएंगे। शुक्रवार को अब हर दिन दुकानें 6 बजे तक खुली रह सकती हैं। अगर उसके बाद दुकानें खुली मिलीं तो कार्रवाई की जाएगी। केवल मेडिकल सेवाओं से जुड़ी सेवाएं सुचारू रहेगी। मेडिकल स्टोर रात भर तक खुले रह सकते है। अब दिन के समय जिले में होने वाले सार्वजनिक कार्य के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अगर शहर में कार्यक्रम आयोजित करना है तो अनुमति लेनी होगी।

शादियों के कार्यक्रम में बदलाव

जिले में 24 व 25 अप्रैल को 70 से अधिक शादियां है। ऐसे में लोगों ने अनुमति लेनी शुरू कर दी है। नगरपरिषद कार्यालय में पिछले दो दिनों से लोग अनुमति लेने के लिए आ रहे है। लोगों का कहना है कि शादी तो तय कार्यक्रम के अनुसार ही करनी होगी लेकिन लोगों की भीड़ कम कर दी है। नप कार्यालय में अनुमति लेने आई रेखा ने बताया कि परिवार में भाई की शादी है। ऐसे में पहले 500 लोगों का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन अब 200 लोगों का किया जा रहा है। अगर आदेश आते है कि कम करना है तो कम किया जाएगा। ऐसे में लोगों ने शादी के कार्यक्रम में बदलाव करना शुरू कर दिया है।

-----------------------------------

पुलिस करेगी निगरानी

शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद बाजार बंद होने शुरू हो जाएगा। 6 बजे के बाद अगर किसी की कोई दुकान खुली मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। शहर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है कि वो निगरानी रखे। अगर कोई दुकान खुली मिलती है तो उसके खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शुक्रवार सुबह शहर में मुनादी भी करवाएगी। इसके अलावा लोगों से अपील की है कि बाजार में काम नहीं है तो ना आए।

-----------------------------------

लॉकडाउन की अफवाहें, खाद्य पदार्थाें के दाम बढ़े

वहीं लोगों में अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन लग सकता है। ऐसे में बाजार में सामान की कीमत भी एकाएक बढ़नी शुरू हो गई। पिछले दो तीन दिनों से खाद्य सामग्री के भाव बढ़ने शुरू हो गए है। दाल के रेट, सरसों के तेल का रेट, चीनी के अलावा तंबाकू के दाम बढ़ने शुरू हो गए है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भाव दोगुन हो जाएगा। शुक्रवार से दुकानें बंद होने की सूचना के बाद दुकानदारों ने स्टॉक पूरा करना शुरू कर दिया है।

-------------------------

एडीसी से नहीं हो सका संपर्क

अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल से बात की गई तो पहले उन्होंने फोन उठाया और कहा कि दो मिनट में करता हूं। लेकिन बाद में बार बार फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी