हेरोईन तस्करी का मुख्य आरोपित सिरसा से काबू

शहर के बस स्टैंड से सौ ग्राम हेरोईन के साथ काबू किए व्यक्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 10:43 PM (IST)
हेरोईन तस्करी का मुख्य आरोपित सिरसा से काबू
हेरोईन तस्करी का मुख्य आरोपित सिरसा से काबू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर के बस स्टैंड से सौ ग्राम हेरोईन के साथ काबू किए व्यक्ति के मामले में पुलिस ने मुख्य तस्कर सिरसा के गांव रूपावास निवासी नरेश उर्फ खली को काबू कर लिया है। नरेश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार सौ ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए सिरसा के पन्नीवाला निवासी संदीप उर्फ ¨छदा ने पूछताछ में बताया था कि गांव रूपावास निवासी नरेश ने दिल्ली से हेरोइन लाने के लिए रुपये दिए थे। नरेश के साथ मिलकर हेरोइन तस्करी का काम कर रहा है। पुलिस ने सोमवार को गांव रूपावास से नरेश उर्फ खली को काबू कर लिया। मामले के अनुसार 24 नवंबर को सीआइए ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड से युवक को काबू किया था। युवक के पास सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। युवक बस स्टैंड के बाहर बस का इंतजार कर रहा था।

chat bot
आपका साथी