पहला कदम फाउंडेशन ने शुरू की दाना-पानी मुहिम, सार्वजनिक स्थानों, घरों और पार्को में रखे सकोरे

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पहला कदम फाउंडेशन ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए दाना-प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:22 AM (IST)
पहला कदम फाउंडेशन ने शुरू की दाना-पानी मुहिम, सार्वजनिक स्थानों, घरों और पार्को में रखे सकोरे
पहला कदम फाउंडेशन ने शुरू की दाना-पानी मुहिम, सार्वजनिक स्थानों, घरों और पार्को में रखे सकोरे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पहला कदम फाउंडेशन ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए दाना-पानी अभियान की शुरुआत की है। संस्था ने अब तक 600 सकोरे घरों, सार्वजनिक स्थानों व पार्कों में रखवाए हैं और सभी लोगों से घरों पर पानी के सकोरे और दाना डालने की अपील की है। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने उम्मीद जताई कि इस अभियान से लोग प्रेरित होंगे व अपने अपने घरों में पानी के सकोरे और दाना जरुर डालेंगे। उन्होंने समाज के सभी वर्गो से पक्षियों के लिए ऐसे दाना पानी का इंतजाम करने का आह्वान किया।

राज्य सचिव अशोक वशिष्ठ ने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में छात्रों को सक्रिय बनाने, नैतिक मूल्यों से परिचित कराने, प्रकृति व पक्षियों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू इस अभियान में छात्रों की बढ़चढ़ भागीदारी रही है। जिला प्रभारी महाबीर प्रसाद ने बताया कि संस्था के सदस्य रोज सुबह पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ लोग फोन कर भी कुछ जगहों पर जानवरों और पक्षियों के लिए भोजन की कमी की जानकारी दे रहे हैं। इन सभी जगहों पर संस्था सदस्य पहुंचकर दाना-पानी उपलब्ध कराते हैं। दानास्थल पर बने पानी के स्थान की सफाई करके वहां रोज ताजा पानी भी पक्षियों के लिए भरा जाता है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान पक्षियों, गायों के लिए दाना, चारा और खाने की व्यवस्था करते रहेंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर अंग्रेज सिंह, अमन कुमार, रमेश कुमार, छोटू राम, कृपाल सिंह, कमल, पीर सिंह, विकास, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी