श्रद्धापूर्वक मनाया दुर्गा अष्टमी का पर्व

संवाद सहयोगी टोहाना दुर्गा अष्टमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस पर्व को लेकर शहर के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:49 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:49 AM (IST)
श्रद्धापूर्वक मनाया दुर्गा अष्टमी का पर्व
श्रद्धापूर्वक मनाया दुर्गा अष्टमी का पर्व

संवाद सहयोगी, टोहाना: दुर्गा अष्टमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस पर्व को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद भंडारे अलगाए गए। सुबह ही कंजक पूजन के साथ ही कन्याओं को भोजन करवा श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। हालांकि इस बार कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों की पालना के आदेश दिये हुए थे। विभिन्न मंदिरों में दुगर सप्तशति का पाठ व मां भगवती का संकीर्तन व जागरण भी आयोजित किया गया।

दुर्गा अष्टमी पर बड़े दुर्गा मंदिर में हलवे का भोग लगवाने के लिए सुबह ही श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। शहर के बड़े दुर्गा मंदिर, जैन गली स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, माता वैष्णों देवी मंदिर, जय मां दुर्गा बनभौरी मंदिर, श्रीबालाजी हनुमान मंदिर, श्रीसांई शंकर संतोषी मंदिर, हनुमान मंदिर, श्रीसनातन धर्म मंदिर, राधेश्याम मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, राम मंदिर, बड़ी हनुमान मूर्ति मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि में भी श्रीदुर्गा अष्टमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

chat bot
आपका साथी