जिले को मिली 15 हजार वैक्सीन की डोज, आज सभी सेंटरों पर लगेंगी

-फतेहाबाद में मंगलवार को डोज कम होने के कारण केवल 1510 लोगों को वैक्सीन लग पाई। लेकिन दोपहर को वैक्सीन की 15 हजार डोज मिल गई। बुधवार को वैक्सीनेशन होगा। जागरण संवाददाता फतेह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:50 AM (IST)
जिले को मिली 15 हजार वैक्सीन की डोज, आज सभी सेंटरों पर लगेंगी
जिले को मिली 15 हजार वैक्सीन की डोज, आज सभी सेंटरों पर लगेंगी

-मंगलवार को डोज कम होने के कारण केवल 1510 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर का दावा करने के साथ ही अब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में चक्कर काट रहे हैं। पहले स्वास्थ्य विभाग हर गांव में कैंप लगाकर लोगों को प्रेरित कर रहा था, लेकिन कम संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे थे, लेकिन अब तो स्थित उलटी है। अब वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन न होने के कारण वापस घर लौटना पड़ रहा है। हर सेंटर पर हर दिन करीब 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को जिले में वैक्सीन कम होने के कारण केवल 1510 लोगों को ही वैक्सीन लगी। लेकिन राहत ये है कि जिले को अब 15000 कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं। मंगलवार दोपहर बाद सभी सेंटरों में वैक्सीन सप्लाई भी कर दी गई है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक जिले में वैक्सीन का डोटा भी नहीं रहेगा। जिले में हर दिन औसतन 4500 लोगों को वैक्सीन लग रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की माने तो आने वाले दिनों में और अधिक वैक्सीन अलाट होने वाली है।

--------------

किस खंड को कितनी मिली वैक्सीन

वैक्सीन स्टोर में रखी वैक्सीन : 1000

रतिया : 3000

भट्टूकलां : 2000

टोहाना : 2000

फतेहाबाद : 3000

भूना : 1500

जाखल : 1500

बड़ोपल : 1000

कुल :15000

-------------

मंगलवार को इनको लगी वैक्सीन

हेल्थवर्कर : 48

फ्रंटलाइन वर्कर : 1

60 साल से अधिक : 133

45-59 साल : 440

18 साल से अधिक : 888

कुल : 1510

------------

जिले को मंगलवार दोपहर को ही 15000 वैक्सीन की डोज मिलीं हैं। जिसे शाम तक हर सेंटर को भेज दिया गया है। इसके अलावा एक हजार वैक्सीन का स्टोर भी वैक्सीन सेंटर में रखा गया है। अब किसी भी सेंटर में वैक्सीन खत्म होगी, उन्हें वैक्सीन दे दी जाएगी।

बलवान सिंह, इंचार्ज वैक्सीन सेंटर नागरिक अस्पताल फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी