रेलवे लाइन के पास 800 मीटर की सड़क पड़ी जर्जर, घोषणा के एक साल बाद भी नहीं बनी

भट्टूकलां रेलवे फाटक संख्या 122 से पंचायत घर तक जर्जर रोड लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:10 AM (IST)
रेलवे लाइन के पास 800 मीटर की सड़क पड़ी जर्जर, घोषणा के एक साल बाद भी नहीं बनी
रेलवे लाइन के पास 800 मीटर की सड़क पड़ी जर्जर, घोषणा के एक साल बाद भी नहीं बनी

सुरेश सोलंकी, भट्टूकलां :

भट्टूकलां रेलवे फाटक संख्या 122 से पंचायत घर तक जर्जर रोड लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इस रोड के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे विभाग द्वारा 48 लाख रुपये की लागत से तैयार किये जाने को लेकर श्रय लेने को लेकर कुछ महानुभावों ने बयान जारी भी कर दिये, जोकि हकीकत से कोसों दूर है। इसकी सिचाई जानने का किसी ने प्रयास ही नहीं किया गया। इस रोड को बनाने को लेकर रेलवे फाटक 122 से रेलवे ओवर ब्रिज तक विभाग द्वारा रेलवे बीकानेर डिविजन के पास इसका एस्टीमेट भेजा गया है जो की दूरी करीब 800 मीटर पड़ती है। अभी तक यह एस्टीमेट पास ही नहीं हुआ है। एस्टीमेट पास होने के बाद ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। लेकिन इसको लेकर विभागीय कार्यवाही कछुआ चाल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस सड़क पर बने गड्ढे इतने बड़े हैं कि यहां पर पानी का ठहराव होने से यह गड्ढे भी तालाब की तरह ही नजर आते हैं। लोगों को ऐसे जर्जर रोड से निकलने को लेकर भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। भट्टू मंडी से भट्टू गांव की ओर जाते समय यह रोड रामसरा, ढाबी कलां, ठूईयां, जांडवाला बागड़ व राजस्थान को जाने वाला मुख्य मार्ग है। इतना व्यस्त रोड होने के बावजूद इसका निर्माण कार्य में रेलवे विभाग द्वारा बरती जा रही देरी हर किसी को परेशानी में डाल रही है। दिशा की बैठक में दो बार उठा चुका है मुद्दा

इस सड़क को बनाने को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल व तत्कालीन जिला उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ भी कह चुके थे एक महीने में यह सड़क तैयार हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दिशा की बैठक में फैसला हुआ था कि रेलवे विभाग करीब छह महीने में यह सड़क बनाकर रिपोर्ट पेश करेगा। लेकिन एक साल बीतने के बाद स्टेट रिपोर्ट पहले ही जैसी है। रेलवे विभाग ने इतना किया कि 48 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया है। इसके अलावा कुछ नहीं किया है। लेकिन अब उम्मीद कम ही लग रही है कि आने वाले छह महीने में इस सड़क का निर्माण हो सकेगा। ये कहना है लोगों का

भट्टूकलां निवासी रामस्वरूप, महेंद्र, सुरेंद्र, कुलदीप, सुरेश ने बताया कि सड़क का निर्माण न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार रेलवे अधिकारियों को तो कई बार जिला प्रशासन को शिकायत दे चुके है। लेकिन समाधान कुछ नहीं हुआ है। करीब छह महीने पहले दिशा की मीटिग में यह मुद्दा उठा था, लेकिन उसके बाद केवल एस्टीमेट ही बना, इसके अलावा कुछ नहीं हुआ है। अगर अब भी अधिकारी संज्ञान ले लेते है तो अच्छा होगा। करीब 800 मीटर लंबे इस रोड के निर्माण को लेकर डिविजन में एस्टीमेट भेजा गया है। पास होते ही जल्द से जल्द कार्य शुरू हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। हमारे संज्ञान में यह मामला है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

आनंदस्वरूप, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी।

chat bot
आपका साथी