नगराधीश ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

नगराधीश ने मंगलवार को सरकारी कार्यालय में निरीक्षण कर तय समय पर सभी की हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:40 AM (IST)
नगराधीश ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण
नगराधीश ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

-कार्यालय में तय समय पर सभी की हाजिरी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

-सभी को साफ सफाई रखने के दिए आदेश

-सुबह नौ बजे कार्यालयों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : नगराधीश अंकिता वर्मा ने मंगलवार सुबह लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कार्यालय की सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में तय समय पर सभी की हाजिरी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा गैरहाजिर मिलने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लघु सचिवालय में साफ-सफाई तथा सभी शाखाओं पर में अच्छी तरह से फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय का रिकार्ड सही तरीके से रखा जाए। अंकिता वर्मा ने शाखाओं में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन किया।

नगराधीश ने कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन की पालना करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में सैनिटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए अगर कोई बिना मास्क पहने नागरिक आता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसमें 2 गज की दूरी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों का काम जल्द से जल्द किया जाए ताकि कार्यालयों में भीड़ न रहे।

chat bot
आपका साथी