डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, तीन दिन बाद स्वजनों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना

रामनगर क्षेत्र की महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत होने पर उनके स्वजनों ने मेडिकल एनक्लेव स्थित एक निअस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल की चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को समझाया। लेकिन स्वजनों ने कहा कि जब तक आरोपित डाक्टरों पर मामला दर्ज नहीं होता तब तक वो यहां से नहीं उठेंगै।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:15 PM (IST)
डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, तीन दिन बाद स्वजनों ने  अस्पताल के बाहर दिया धरना
डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, तीन दिन बाद स्वजनों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना

फोटो : 22

डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, महिला की हालत नाजूक, हिसार रेफर, स्वजनों ने अस्प्ताल के बाहर दिया धरना

-तीन दिन पहले महिला ने दिया था बच्चे को जन्म, स्वजनों का आरोप मृत बच्चा उन्हें दे दिया

संवाद सहयोगी, टोहाना :

रामनगर क्षेत्र की महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत होने पर उनके स्वजनों ने मेडिकल एनक्लेव स्थित एक निअस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल की चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को समझाया। लेकिन स्वजनों ने कहा कि जब तक आरोपित डाक्टरों पर मामला दर्ज नहीं होता तब तक वो यहां से नहीं उठेंगै।

बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व रामनगर क्षेत्र की एक 29 वर्षीया गर्भवती महिला मिनाक्षी की डिलीवरी के लिए उसके स्वजनों द्वारा मेडिकल एनक्लेव स्थित शालिनी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। मोहन लाल कथुरिया के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्रवधु को पहले एक लड़का सिजेरियन आप्रेशन से हुआ था। जबकि वह उसे दूसरी बार गर्भवती होने के बाद वहां लेकर आये थे। अस्पताल में नार्मल डिलीवरी के दौरान चिकित्सक की लापरवाही के चलते महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होना बताया। उन्होंने बताया कि जब वह उक्त महिला को वहां लेकर आये थे, तब सारे टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट पूरी तरह नार्मल थी। लेकिन डिलीवरी के दौरान उन्हें मृत बच्चा सौंप दिया गया और महिला की हालत खतरे में बताते हुए उन्हें बाहर अन्य अस्पताल में ले जाने को कहा गया। जिसके चलते वह उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां महिला की भी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष न्याय दिलवाने की गुहार लगाई।

इस हंगामे के चलते आइएमए से जुड़े चिकित्सक उक्त अस्पताल में पहुंचे। वहीं हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र ठकराल, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि संजय सपड़ा आदि ने मामले बारे चिकित्सकों से बातचीत की। उधर इस मामले में संबंधित चिकित्सक से बात नहीं हो सकी। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि मामले की सूचना के बाद वो मौके पर पहुंच गए थे। वे मामले की जांच कर रहे है।

chat bot
आपका साथी