सेवा बहाली की मांग को लेकर शारीरिक शिक्षकों का अनशन 28वें दिन भी रहा जारी

1983 शारीरिक शिक्षकों को बहाल न करने और इस मामले में सरकार द्वारा अपनाए जा रहे अडि़यल रवैये के खिलाफ भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राज्य कमेटी के आह्वान पर फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर रोष प्रदर्शन किया तथा सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:26 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:26 AM (IST)
सेवा बहाली की मांग को लेकर शारीरिक शिक्षकों का अनशन 28वें दिन भी रहा जारी
सेवा बहाली की मांग को लेकर शारीरिक शिक्षकों का अनशन 28वें दिन भी रहा जारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

1983 शारीरिक शिक्षकों को बहाल न करने और इस मामले में सरकार द्वारा अपनाए जा रहे अडि़यल रवैये के खिलाफ भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राज्य कमेटी के आह्वान पर फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर रोष प्रदर्शन किया तथा सरकार का पुतला फूंका।

संगठन के जिला प्रधान सतबीर सिंह गोदारा ने कहा कि शारीरिक शिक्षक पिछले 10 साल से नौकरी कर रहे हैं। नौकरी के दौरान शिक्षकों की प्रमोशन तक हो चुकी है। अब 10 साल बाद भर्ती को गलत कह कर नौकरी से बाहर करना गलत है संकट के इस समय में सरकार को जनता के सभी हिस्सों की मदद के लिए आगे आना चाहिए था लेकिन सरकार साथ खड़े होने की बजाय शारीरिक शिक्षकों को नौकरी से बाहर करके लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। केवल शारीरिक शिक्षक ही नहीं, अब तो योग शिक्षक, कम्प्यूटर, लैब, स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। इस अवसर पर संदीप, देवदर्शन, पवन, सोनू, अजय, अमित कुमार, निशांत, अमित पीली मंदोरी, अनीश पीली मंदोरी, राजीव एडवोकेट सहित अनेक युवा मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर शारीरिक शिक्षकों का लघु सचिवालय के बाहर चल रहा अनशन रविवार को 28वें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन की अध्यक्षता सतबीर सिंह प्रधान शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने की व मंच संचालन बंसीलाल टाक ने किया। अनशन को अध्यापक नेता सुमेर आर्य व कृष्ण जाखड़ ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी