अध्यापक संघ ने बैठक कर उठाई मांगें

संवाद सूत्र रतिया हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य संगठन सचिव धर्मेंद्र झंडा की अध्यक्षत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:16 PM (IST)
अध्यापक संघ ने बैठक कर उठाई मांगें
अध्यापक संघ ने बैठक कर उठाई मांगें

संवाद सूत्र, रतिया :

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य संगठन सचिव धर्मेंद्र झंडा की अध्यक्षता में ऊधम सिंह धर्मशाला रतिया में एसटीएफआ के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। संचालन जिला सचिव कृष्ण नैन ने किया

जिला प्रेस सचिव देसराज माचरा ने बताया कि बैठक में सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। एसटीएफआइ स्थापना दिवस मनाते हुए राज्य प्रधान सीएन भारती ने बताया कि एसटीएफआइ की स्थापना आज ही के दिन सन 2000 में कोलकाता में हुई। एसटीएफआइ का विकास हो कर यह संस्था 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 29 संगठनों को जुड़ चुकी है। हरियाणा में पांच केंद्रों पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिना संसद में चर्चा किए इतनी जल्दी लागू किया गया जो समझ से परे है। कलस्टर स्कूलों के माध्यम से सरकार अध्यापकों के पद घटाना चाहती है जिसका अध्यापक संघ विरोध करता है। इस शिक्षा नीति में अध्यापकों की प्रमोशन या वेतन वृद्धि में उसकी सेवा का कोई महत्व नहीं रखा गया है जो ठीक नहीं है। सेवा अवधि को भी उसकी वेतन वृद्धि या प्रमोशन में स्थान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर गोपाल राम, राजपाल मिताथल, बूटा सिंह, सुनील कुमार यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी