तनुज गोयल देश के 10 युवा नेताओं में शामिल, भारत सरकार से सम्मानित

जागरण संवाददाता फतेहाबाद अंतरराष्ट्रीय वालंटियर दिवस के अवसर पर तनुज गोयल को युवा माम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:58 PM (IST)
तनुज गोयल देश के 10 युवा नेताओं में शामिल, भारत सरकार से सम्मानित
तनुज गोयल देश के 10 युवा नेताओं में शामिल, भारत सरकार से सम्मानित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

अंतरराष्ट्रीय वालंटियर दिवस के अवसर पर तनुज गोयल को युवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा यूनाइटेड नेशन्स इंडिया ने यूनाइटेड नेशन्स वालंटियर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया है। आनलाइन आयोजित हुए कार्यक्रम में तनुज को यूनाइटेड नेशन्स इंडिया, यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम और युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन दिसंबर को सम्मानित किया गया है। मंच प्रत्येक वर्ष 10 असाधारण युवाओं को पुरस्कार देता है, जिससे उन्हें नेताओं के रूप में पहचान और विकसित होने का अवसर मिलता है। तनुज गोयल ने बताया कि एक कठोर चयन प्रक्रिया के बाद एक सम्मानित जूरी पैनल की सुविधा के साथ, यूएनओ की टीम भी शामिल होती है। तनुज 2021 के पुरस्कार विजेताओं में से एक है। वे हनुमानगढ़ के एनएम ला कालेज के छात्र है। जो मूलत: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के स्थायी निवासी हैं। एलएलबी के तृतीय वर्ष के छात्र तनुज गोयल रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था फ्रेंड्स टू हेल्प के संस्थापक हैं, जोकि पिछले छह वर्षो से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवा रही है। तनुज को इस कार्य की प्रेरणा अपने पिता सतभूषण गोयल से मिली। जो स्वयं 101 बार रक्तदान कर चुके हैं। तनुज स्वयं 24 वर्ष के है, लेकिन अब तक 27 बार रक्तदान कर चुके हैं। लाखों यूनिट रक्त जरूरतमंदों को अन्य लोगों की सहायता से मुहैया करवा चुके हैं। तनुज द्वारा बनाए गए संगठन का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त कर रक्तदान से जोड़ना है, ताकि रक्तदान के माध्यम से सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा दिया जा सके। इससे पहले मानव अधिकारों की रक्षा के लिए तनुज गोयल को इस साल अगस्त माह में बेल्जियम के एक संगठन द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि देकर भी सम्मानित किया गया है। वहीं राज्यपाल हरियाणा द्वारा भारतीय स्काउट एवं गाइड के बेस्ट रोवर अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। इन्ही सभी कारणों से पूरे भारत से 10 युवाओं में तनुज का चुनाव किया गया है।

chat bot
आपका साथी