स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ महाराज की जयंती

संवाद सहयोगी टोहाना स्वर्णकार मंडल तथा युवा स्वर्णकार संघ द्वारा भाटिया धर्मशाला में महार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:17 PM (IST)
स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ महाराज की जयंती
स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ महाराज की जयंती

संवाद सहयोगी, टोहाना: स्वर्णकार मंडल तथा युवा स्वर्णकार संघ द्वारा भाटिया धर्मशाला में महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश बंसल ने शिरकत कर महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा अजमीढ़ जी स्मृति जनकल्याण संस्थान सीकर के नरेश नारनौल तथा सह-अध्यक्षता स्वर्णकार संघ फतेहाबाद के प्रधान पटेल कुमार सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिद्र भामा, स्वर्णकार संघ के संरक्षक भीम सिंह व नरसी सिंह सोनी, विकास वर्मा, रतिया प्रधान दर्शन सिंह, जाखल प्रधान सतपाल सोनी, भूना प्रधान बलजीत सोनी, भट्टू प्रधान प्रवीण सोनी ने शिरकत की। कार्यक्रम में लक्ष्मण सोनी, सुखदेव सोनी, सनेज सोनी, नीनू सोनी, रमेश माचू, सियाराम सोनी, पवन वर्मा, अजीत सोनी, ओमप्रकाश सोनी, दयानंद वर्मा, ठाकुर सोनी आदि उपस्थित थे।

मुख्यातिथि नरेश बंसल ने कहा कि अजमीढ़ महाराज किसी एक जाति या धर्म के गुरु नहीं, बल्कि समाजवाद के सच्चे धोतक थे। उन्होंने समाज में एकरूपता लाने का काम किया। वहीं उन्होंने स्वर्ण आभूषणों को बनाने का कार्य किया और आने वाली पीढि़यों को यह हुनर विरासत में दिया।

इस अवसर पर बजरंग माडल स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने योगा की शानदार प्रस्तुति दी। जबकि सानिया ने देशभक्ति से ओतप्रोत जय हो गीत पर तथा शिवम सोनी व नीरल सोनी ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रिसीपल अंजू वर्मा ने महाराजा अजमीढ़ जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय स्तर की बाक्सर ज्योति वर्मा, आर्यन वर्मा, सक्षम वर्मा तथा राष्ट्रीय स्तर की नृत्यका निरल सोनी, पारस वर्मा, मनीष वर्मा, विजय सोनी, दीपक सोनी, गुरमीत कौर, निर्मल सोनी, सुजाता सोनी, बजरंग माडल स्कूल प्रिसीपल अंजू वर्मा, सविता सोनी, अंकिता सोनी, अपूर्वा फाउंडेशन संस्थापिका नेहा वर्मा आदि को सम्मानित किया। वहीं शिक्षा व खेलों में अग्रणी रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन विनय वर्मा व नेहा वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में मंडल प्रधान राजेशपाल सोनी व योगेंद्र सोनी ने अतिथियों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी