मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत 1663 परिवारों का सर्वे पूरा

जागरण संवाददाता फतेहाबाद मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अन्तर्गत जिले के 1883 प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:03 PM (IST)
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत 1663 परिवारों का सर्वे पूरा
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत 1663 परिवारों का सर्वे पूरा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अन्तर्गत जिले के 1883 परिवारों की पहचान की गई है, जिसमें से 1663 परिवारों का सर्वे पूरा हो चुका है। जबकि बचे हुए परिवारों के सर्वे का कार्य जल्द पूरा करें। ये निर्देश उपायुक्त महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों से कहा कि जिले में 1883 परिवरों के अलावा अगर और कोई गरीब परिवार मिलता है, तो उसे भी योजना का लाभ दिया जाए। योजना के सही क्रियांवयन को लेकर पूरे जिले को 12 जोन में बांटा गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद 1694 आवेदन 18 विभागों को भेजे गए है। इनमें से 445 आवेदन प्रोग्रेस में है जबकि 159 अनुमोदित किए गए हैं। उपायुक्त ने शेष बचे आवेदनों को भी अनुमोदित करें।

-------------------------------------

इन लोगों को किया गया है शामिल

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, जिनकी आय 25 हजार रुपये सालाना है, उनको गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। हरियाणा रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां एवं विकास निगम, सक्षम लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवरनैंस सर्विसेस इंडिया, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य विभाग, बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, अनुसूचित जातियां पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग शामिल हैं।

---------------------------

ये थे मौजूद

बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, जिप अतिरिक्त सीईओ सुरेश, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, डीडीएएच डा. काशी राम, डीएचओ डा. कुलदीप श्योराण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी