छात्रा ने राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

एसएस पब्लिक स्कूल की छात्रा ने राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर टोहाना का नाम रोशन किया है। राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता का आयोजन पुंडरी में हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:40 AM (IST)
छात्रा ने राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
छात्रा ने राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

संवाद सहयोगी, टोहाना : एसएस पब्लिक स्कूल की छात्रा ने राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर टोहाना का नाम रोशन किया है। राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता का आयोजन पुंडरी में हुआ था। इसमें एसएस पब्लिक स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। आठवीं कक्षा से छात्रा संजना ने तीन मुकाबले जीतकर गोल्ड मेडल जीता जबकि कक्षा नौवीं की छात्रा कल्पना, कक्षा आठवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान व सौरव ने रजत पदक हासिल किया। पांचवीं कक्षा की छात्रा वंशिका व आठवीं कक्षा के छात्र कृष ने कांस्य पदक जीता। मुख्याध्यापक धर्मपाल सैनी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। उन्होंने बताया कि जुडो-कराटे जहां एक खेल है, वहीं आत्मरक्षा का हथियार भी है। उन्होंने खेल कोच अशोक कुमार की सराहना की, जिनकी बदौलत छात्राएं आज राज्य स्तर तक पहुंच गई है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बलजीत सिंह, उप मुख्याध्यापिका कमलेश रानी, रवि कुमार, संदीप कुमार, राममेहर, गेजा रानी, मीनू रानी, पूजा रानी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

दुर्गा महिला कालेज में महिला दिवस पर होंगी एथलीट मीट

संवाद सहयोगी, टोहाना : श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय में महिला दिवस पर 8 मार्च को एथलीट मीट का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्या डा. गौरी भटनागर ने बताया कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं के विकास के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले। डा. गौरी भटनागर ने बताया कि खेलकूद प्रभारी शिखा भाटिया के नेतृत्व में एथलेटिक मीट के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस एथलीट मीट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, लोंग जंप आदि अनेक खेल प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी