स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेट मेरी स्कूल में कराई गई स्पर्धाएं

संवाद सहयोगी टोहाना सेट मेरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा घर पर रह कर ही स्वतंत्रत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:54 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेट मेरी स्कूल में कराई गई स्पर्धाएं
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सेट मेरी स्कूल में कराई गई स्पर्धाएं

संवाद सहयोगी, टोहाना :

सेट मेरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा घर पर रह कर ही स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, भक्ति गीत, स्लोगन, सेल्फी विद तिरंगा आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं मोबाइल के माध्यम से अपनी प्रस्तुति स्कूल के वाट्सअप ग्रुप में भेजी। स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा व मुख्य अध्यापिका मधु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं उन्हें अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचने का संदेश भी के माध्यम से दिया।

इस अवसर पर केशव भाटिया, मयंक भाटिया, यशिका, तुषार युग्म, राजन, यशिका पूजा सोनी, पलक, सिमरन, अर्श, देवव्रत, पुऩीत, जिया, श्रुति, रीत, हरसिमर, ओजस्वी, रूहानी, रणवीर, सान्या आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर वऩीषा पाहवा, सुरेंद्र, सोनिया भाटिया, सुनैना, म़ीनू, प्रीति, करुणा, त्रिशला, मनजीत, सतपाल आदि अध्यापकों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी