सादगी के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

संवाद सूत्र रतिया क्षेत्र में जन्माष्टमी पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला। जिसके चल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:16 AM (IST)
सादगी के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
सादगी के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

संवाद सूत्र, रतिया :

क्षेत्र में जन्माष्टमी पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिला। जिसके चलते मंदिरों में झांकियां नहीं निकाली गई लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना-जाना लगा रहा। शक्तिनगर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में छोटे-छोटे बच्चे श्रीकृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे। मंदिर की पुजारिन मीनू शर्मा ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की लीलाओं से अवगत करवाया। वहीं अनाजमंडी के पीछे स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में लगभग 50 वर्षो से मनाया जाने वाला श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव इस बार भी बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार बाहर से आने वाले कलाकार झांकियां तो नहीं निकाल पाए लेकिन भगवान श्री कृष्ण का झूला देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए भगवान श्री कृष्ण के झूले के सामने नतमस्तक हुए। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं ने मास्क लगाकर हाथों को सैनिटाइज भी किया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना करके यह उत्सव मंदिर के बड़े हाल में शुरू किया तथा रात को 12 बजे श्री कृष्ण जन्म के उपरांत भक्तजनों ने खुशी मनाई तथा परमात्मा से कोरोना बीमारी को दूर करने के लिए दुआ मांगी। पूजा अर्चना में सतीश सरदाना, नरेश कक्कड़, शंटी गाबा विशेष रूप से शामिल हुए। मंदिर के पुजारी का भी पूजा-अर्चना में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रवक्ता धर्मेंद्र गोस्वामी के अलावा मंदिर कमेटी के सदस्य श्यामानंद, सतीश हांडा, सुभाष चुघ, मुंशीराम बजाज, जे.के. आनंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी