उठान प्रक्रिया धीमी, गेहूं की बोरियों से अटी अनाज मंडी

धारसूल अनाज मंडी व इसके अंतर्गत आने वाखरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक जारी है। रविवार को धारसूल अनाज मंडी व खरीद केंद्रों से उठान नाममात्र रहा। आवक बढ़ने अथवा उठान कार्य धीमा होने के कारण किसानों को अपना अनाज डालने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों के साथ साथ आढ़ती भी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:00 AM (IST)
उठान प्रक्रिया धीमी, गेहूं की बोरियों से अटी अनाज मंडी
उठान प्रक्रिया धीमी, गेहूं की बोरियों से अटी अनाज मंडी

संवाद सूत्र, कुलां :

धारसूल अनाज मंडी व इसके अंतर्गत आने वाखरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक जारी है। रविवार को धारसूल अनाज मंडी व खरीद केंद्रों से उठान नाममात्र रहा। आवक बढ़ने अथवा उठान कार्य धीमा होने के कारण किसानों को अपना अनाज डालने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों के साथ साथ आढ़ती भी परेशान हैं।

इस समय मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। कब अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हो जाए, कहा नहीं जा सकता। लेकिन प्रशासन की लापरवाही का आलम ये है कि धारसूल अनाज मंडी में शेड के तले गेहूं पड़ा होने के अतिरिक्त हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान तले पड़ा है, वहीं नन्हेड़ी खरीद केंद्र पर भी गेहूं के सैकड़ों बैग खुले में पड़े है। ऐसे में यदि बरसात होती है तो किसानों को काफी नुकसान होगा। मंडी आढ़तियों ने मार्केट कमेटी एवं खरीद एजेंसियों से उठान में तेजी लाने की मांग की है। भले ही सरकार ने गेहूं उठान से मंडी खाली कराने के उद्देश्य से शनिवार व रविवार को खरीद कार्य बंद भी कर दिया है, लेकिन रविवार शाम तक भी धारसूल अनाज मंडी गेहूं से अटी हुईं दिखाई दी है।

किसान खेतों में अपना अनाज निकालकर सीधे मंडी में पहुंच रहे हैं। इस कारण से मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं पड़ा हुआ है। मार्केट कमेटी की लापरवाही उठान का कार्य में धीमी गति होने के कारण खुले आसमान के नीचे पड़े हजारों क्विंटल गेहूं पर कभी भी मौसम की मार पड़ सकती है।

-----------------------

आढ़तियों के पास लेबर की कमी होने के कारण ये समस्या आईं है। लेकिन गेहूं की बोरियां उठान में तेजी लाई गई है। शीघ्र ही समस्या का निपटान हो जाएगा।

दीपक कुमार, मैनेजर, वेयर हाउस धारसूल

----------------------

मंडी में गेहूं खरीद कार्य 6 अप्रैल से आरंभ हो गया था, जबकि उठान का टेंडर 13 अप्रैल को हुआ है। ऐसे में उठान कार्य प्रभावित हुआ है। आज से तेजी से गेहूं उठान का कार्य चालू कर दिया गया है। कल तक संभावित ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

अजय कुमार, परिवहन ठेकेदार

chat bot
आपका साथी