कलश यात्रा के साथ हुआ गणेश मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आरंभ

गणेश मंदिर सभा द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा का शुभारंभ युवा समाजसेवी अनिल गोयल मिटू ने सनातन धर्म की पावन ध्वजा को लहराकर किया। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण करके श्रीकृष्ण गोशाला से पंचमुखी शिव मंदिर मार्ग से होते हुए गणेश मंदिर के प्रांगण में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:24 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:24 AM (IST)
कलश यात्रा के साथ हुआ गणेश मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आरंभ
कलश यात्रा के साथ हुआ गणेश मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आरंभ

संवाद सूत्र, टोहाना :

गणेश मंदिर सभा द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा का शुभारंभ युवा समाजसेवी अनिल गोयल मिटू ने सनातन धर्म की पावन ध्वजा को लहराकर किया। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण करके श्रीकृष्ण गोशाला से पंचमुखी शिव मंदिर मार्ग से होते हुए गणेश मंदिर के प्रांगण में पहुंची।

कथा के प्रथम दिन गणेश पूजन समाजसेवी हरीश डाबरा, बालाजी पूजन जीवन बंसल, श्रीमद्भागवत पूजन बजरंग गर्ग ने किया और प्रसाद का भोग अनिल बंसल द्वारा लगाया गया। श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करते हुए कथावाचक संत सुखदेवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का मनन, श्रवण-पाठन मनुष्य को संसार रूपी भवसागर से पार उतारता है। युवा समाजसेवी अनिल गोयल मिटू ने

कहा कि श्रीमद्भागवत की पावन कथा मानव के मोक्ष का द्वार है। धर्म हमारी सनातन संस्कृति की रीढ़ है। सदियों से हमारे समाज में यही कहा जाता है कि धर्म की जड़ सदा हरी होती है। जो व्यक्ति अपने आपको धर्म से जोड़कर भगवान के चरणों में स्वयं को समर्पित करता है तो उसके घर में सदा सुख-समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द में वृद्धि होती है। इस अवसर पर संस्था प्रधान पवन असीजा, श्रीकृष्ण रोटी बैंक प्रधान कमल जैन, प्रवक्ता रोशन जिदल, पुजारी मनोज मिश्रा, ललित मोहन प्रभाकर, इंद्रभान खट्टर, शंकर मित्तल, सतपाल चांदना, नवीन गर्ग, अशोक गोयल, हरिमोहन अंगिरा, शिवकुमार शास्त्री सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी