एमएम कालेज की स्वर्णिम 51वीं वर्षगांठ पर हुआ श्री सुखमणी साहिब का पाठ

शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने आज अपनी स्थापना के स्वर्णिम 51 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
एमएम कालेज की स्वर्णिम 51वीं वर्षगांठ पर हुआ श्री सुखमणी साहिब का पाठ
एमएम कालेज की स्वर्णिम 51वीं वर्षगांठ पर हुआ श्री सुखमणी साहिब का पाठ

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने आज अपनी स्थापना के स्वर्णिम 51 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।

कालेज की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर कालेज में श्री सुखमणि साहिब का पाठ रखा गया, जिसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र स. सांसद सुनीता दुग्गल के पिता सत्यनारायण खनगवाल व माता शकुंतला खनगवाल, पूर्व सांसद अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, कुलजीत कुलडिय़ा, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी वीना गोदारा, कालेज प्रबंधक समिति स. प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान संजीव बत्रा, अशोक तनेजा, एजुकेशन कालेज उपप्रधान संजय बत्रा, गर्वनिग बॉडी सदस्य सुनील सचदेवा, सतपाल अरोड़ा, सुनील चौधरी, रमेश जिदल, ऋषिराज बत्रा सहित टीचिग व नॉन टीचिग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में खनगवाल दंपती ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र कीसांसद सुनीता दुग्गल की ओर से कालेज के विकास को लेकर 15 लाख रुपये व प्रबंधक समिति प्रधान राजीव बत्रा ने निजी कोष स. 5 लाख रुपये भेंट किए। रागी जत्थे में भाई इन्द्रजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, अवतार सिंह ने गुरबाणी का गुणगान किया। प्रबंधक समिति प्रधान राजीव बत्रा व महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने कालेज के 51 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि धन की कमी स. कोई शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था। इस पर स्वामी गीतानंद जी महाराज ने मेहता खेमराज बत्रा को अपने इकलौते बेटे मनोहर बत्रा के नाम पर फतेहाबाद में एक कालेज खोलने की सलाह दी। इसके बाद 24 जून 1970 को इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की गई थी।

इस अवसर पर स. केपी सिंह, कैलाश बत्रा, आलोक मुखी, अशोक कुमार तनेजा, आत्मप्रकाश बत्रा, बिशन बत्रा, दयानंद सिंह, गुरदीप सिंह अमृतसरिया, हिमांशु गेरा, डा. केशव गोस्वामी, कृष्ण बत्रा, रमिता बत्रा, ऋषिराज बत्रा, संजीव बत्रा, सुदर्शन बत्रा, सुदर्शन सिंह मल्होत्रा, सुधीर कुमार मेहता, सुनील चौधरी, उषा बत्रा, विनोद मेहता, राजन महतानी, पूर्व प्राचार्य डा. केके अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी