दुकानदारों ने किया बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सूत्र रतिया मेन बाजार में दुकानों के आगे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा अन्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:33 PM (IST)
दुकानदारों ने किया बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन
दुकानदारों ने किया बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सूत्र, रतिया : मेन बाजार में दुकानों के आगे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा अन्य स्थान स्थानांतरित न किए जाने से क्षुब्ध हुए दुकानदारों ने बिजली निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शहर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक के समीप के दुकानदारों में शामिल उधम सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, भोला गर्ग,लक्की सिंह, सर्वजीत सिंह व अन्य दुकानदारों ने दुकानों के बाहर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को दिखाते हुए कहा कि संबंधित बिजली निगम ने पिछले काफी समय से दुकानों के बाहर ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस ट्रांसफार्मर में कई बार आग लग चुकी है और इस आग से दुकानों में हादसा होते हुए भी बाल-बाल बच गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त ट्रांसफार्मर को इस स्थान से बदलकर अन्य स्थान पर लगाने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों के समक्ष अनेकों बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि इस संदर्भ में दुकानदारों द्वारा आज एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र हरियाणा का मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री को भेजा जा रहा है और उनके समक्ष भी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त ट्रांसफार्मर मुख्य बाजार की सड़क के बीच होने के कारण इससे यातायात भी प्रभावित होती है और यहां से गुजरने वाले अनेक लोगों को इस ट्रांसफार्मर से खतरा भी बना रहता है। दुकानदारों ने बिजली निगम के अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि समय रहते हुए संबंधित ट्रांसफार्मर को यहां से तबदील कर अन्य स्थान पर लगाया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न घट सके और दुकानदारों व अन्य किसी को परेशानी भी न हो।

chat bot
आपका साथी