मॉडल डाउन में सीवरेज ओवरफ्लो, लोग परेशान

संवाद सूत्र रतिया पिछले कई दिनों से माडल टाउन में सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:41 AM (IST)
मॉडल डाउन में सीवरेज ओवरफ्लो, लोग परेशान
मॉडल डाउन में सीवरेज ओवरफ्लो, लोग परेशान

संवाद सूत्र, रतिया : पिछले कई दिनों से माडल टाउन में सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़कों पर आने के कारण लोगों में रोष पनपता जा जा रहा है। उपरोक्त समस्या को लेकर संबंधित मॉडल टाउन क्षेत्र के लोग नगर पालिका, जन स्वास्थ्य विभाग व एचएसवीपी विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। समस्या का समाधान न होने पर मंगलवार को माडल टाउन क्षेत्र के लोगों का विभागों के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने रोष स्वरूप अपने घरों के आगे खड़े होकर ही विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विशेषकर माडल टाउन क्षेत्र की महिलाओं ने विभाग पर कथित लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही वह शहर की प्रमुख पाश मॉडल टाउन क्षेत्र में नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। माडल टाउन क्षेत्र के प्रमुख विनोद गर्ग, केवल कृष्ण, निक्कू, सुखदेव गोयल, अमित गोयल, रुचिका गोयल, सुरेश मंगला, शिवदयाल, विक्की सिगला, आदर्श ग्रोवर, चांद कुबा, श्योपाल, दर्शना, मोहित हांडा आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से उनकी कोठियों के बाहर मुख्य सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर आ रहा है, जिसके चलते पूरा दिन उनकी कोठियों में बदबू फैल रही है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर पानी एकत्रित होने पर आम लोगों का आना-जाना भी प्रभावित हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका, जन स्वास्थ्य विभाग और हुड्डा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार संबंधित विभागों के अधिकारी एक-दूसरे के विभाग का क्षेत्र होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई समस्या का हल नहीं हुआ है। कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन करते हुए मीडिया के माध्यम से ही उच्च अधिकारियों से आह्वान किया है कि समय रहते हुए उनकी समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा उन्हें मजबूरन होकर तीनों विभागों के कार्यालय का ही घेराव करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की बीमारी फैलती है तो उसकी जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों की होगी।

chat bot
आपका साथी