पिछले चार दिनों में कोरोना से सात लोगों की गई जान, शुक्रवार को 2 ने तोड़ा दम

जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। लेकिन मौत का आंकड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब हर दिन पांच से कम केस आ रहे है। लेकिन पिछले चार दिनों में सात लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण दर कम रूकी है लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 07:00 AM (IST)
पिछले चार दिनों में कोरोना से सात लोगों की गई जान, शुक्रवार को 2 ने तोड़ा दम
पिछले चार दिनों में कोरोना से सात लोगों की गई जान, शुक्रवार को 2 ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। लेकिन मौत का आंकड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब हर दिन पांच से कम केस आ रहे है। लेकिन पिछले चार दिनों में सात लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण दर कम रूकी है लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हैं।

जिले में शुक्रवार को 9 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि 4 नये पाजिटिव केस पाए गए है। इस समय जिले में 65 एक्टिव केस है, जिनमें से 29 होम आइसोलेशन में हैं व 21 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। शुक्रवार को रतिया ग्रामीण में 1, बड़ोपल में 2 व भूना में 1 केस पॉजिटिव पाए गए।

----------------------------------------

शुक्रवार को यहां पर हुई मौत

-गांव लाली निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग ने फतेहाबाद के अस्पताल में तोड़ा दम।

-गांव बोस्ती निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला ने अग्रोहा मेडिकल मे तोड़ा दम

---------------------------------------

इन आंकड़ों पर डाले नजर

जिले में अब तक लिए गए सैंपल : 233345

जिले में अब तक हुए पाजिटिव : 17760

जिले में अब तक मौत : 471

जिले में संक्रमण दर : 7.61

जिले में शुक्रवार को रही संक्रमण दर : 0.50

जिले में रिकवरी रेट : 96.98 फीसद

-------------------------------

लापरवाही न पड़ जाए भारी

जिले में जैसे ही कोरोना संक्रमण कम हुआ है वैसे ही लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। बाजार में निकलते समय लोग मास्क का प्रयोग तक नहीं कर रहे है। वहीं दुकानों के अंदर इतनी अधिक भीड़ रहती है कि कोई रोकने वाला नहीं है। पिछले कुछ दिनों से तो मास्क का कोई चालान तक नहीं किया गया है। ऐसे में हम खुद कोरोना को दावत दे रहे है। अगर समय रहते अंकुश नहीं लगाया तो कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।

---------------------------------

उपायुक्त की माता ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

फतेहाबाद के उपायुक्त महावीर कौशिक की माता रूकमणी (80 वर्षीय) ने शुक्रवार को उपायुक्त कैंप आफिस में कोरोनारोधी वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई। इस मौके पर उपायुक्त महावीर कौशिक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त की माता रूकमणी ने अपने संदेश में नागरिकों से आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी दवा अवश्य लगवाए। भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है, इसलिए कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गांवों, शहरों तथा कस्बों में वैक्सिनेशन कैंपों को आयोजन किया जा रहा है।

--------------------------------------

अब जाने जिले में कितनी लगी डोज

हेल्थ वर्करों को लगी डोज : 8361

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी डोज : 3482

60 साल से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन : 68056

5-59 साल के लोगों को लगी वैक्सीन : 71050

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 95531

जिले में कुल लगी वैक्सीन : 246480

शुक्रवार को जिले में लगी वैक्सीन : 1736

-------------------------------------------------

जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ लग रही है। लोग जागरूक भी हो रहे है। लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाये। कोरोना बचाव का एक ही तरीका है कि जब जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज ले। यह हमें कोरोना से बचाएगी। वहीं लोगों से अपील है कि वैक्सीन लगवाते समय नियमों का पालन करे।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी