टोहाना में 30 साल के युवक सहित कोरोना से 7 की मौत, 308 नए केस आए, रिकवरी रेट में हुई मामूली बढ़ोतरी

जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मरीज बढ़ने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। लेकिन स्वस्थ होने वाला का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है जो कुछ राहत दे रहा है। इसके अलावा संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। ओवरऑल संक्रमण दर सात फीसद से बढ़कर अब आठ हो गई है। वहीं शनिवार को संक्रमण दर 19 फीसद रही जो स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर रही है। शनिवार को जिले में कोरोना के 308 नए मामले आए है। इसके अलावा 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं 273 लोग ठीक भी हुए। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14245 पहुंच गया है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 10791 हो गया है। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 332 हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:30 AM (IST)
टोहाना में 30 साल के युवक सहित कोरोना से 7 की मौत, 308 नए केस आए, रिकवरी रेट में हुई मामूली बढ़ोतरी
टोहाना में 30 साल के युवक सहित कोरोना से 7 की मौत, 308 नए केस आए, रिकवरी रेट में हुई मामूली बढ़ोतरी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मरीज बढ़ने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। लेकिन स्वस्थ होने वाला का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है जो कुछ राहत दे रहा है। इसके अलावा संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। ओवरऑल संक्रमण दर सात फीसद से बढ़कर अब आठ हो गई है। वहीं शनिवार को संक्रमण दर 19 फीसद रही जो स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर रही है। शनिवार को जिले में कोरोना के 308 नए मामले आए है। इसके अलावा 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं 273 लोग ठीक भी हुए। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14245 पहुंच गया है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 10791 हो गया है। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 332 हो गया है।

---------------------------------------

जिले में शनिवार को यहां हुई मौत

-गांव बोस्ती निवासी 65 साल के बुजुर्ग ने भूना के अस्पताल में तोड़ा दम

-टोहाना के 34 साल के व्यक्ति ने टोहाना के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

-फतेहाबाद निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ा।

-रतिया निवासी 78 साल के बुजुर्ग ने रतिया के सरकारी अस्पताल में मौत

-गांव लाली की 58 साल की महिला ने फतेहाबाद के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

-टोहाना के 30 साल के युवक ने हिसार के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

-गांव नाढ़ोडी की 63 साल के बुजुर्ग ने फतेहाबाद के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

---------------------------------------

शनिवार को यह रही स्थिति

सेंटर मरीज

फतेहाबाद 60

टोहाना 35

रतिया शहरी 17

रतिया ग्रामीण 36

भट्टू 63

बड़ोपल 18

भूना 60

जाखल 18

कुल 307

------------------------------------

जिले में शनिवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 307 नए केस आए। लोगों से अपील है कि घर पर रहे। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। अगर ऐसा करेंगे तो हम इस संक्रमण दर को कम कर सकते हैं।

वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी