कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख ग्रामीणों ने शुरू किया ठीकरी पहरा, बिना अनुमति के नहीं कर सकेगा प्रवेश

शहरों के बाद अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। यहीं कारण है कि ग्रामीणों ने अब ठीकरी पहरा लगाना शुरू कर दिया है। कई गांवों में तो लोग दिन व रात को ठीकरी पहरा दे रहे है। जिले में गांव मनावली पहला गांव है जहां वीरवार से ठीकरी पहरा शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों ही जिला उपायुक्त ने शहरवासियों व ग्रामीणों से अपील की थी कि वो गांवों में ठीकरी पहरा लगाएं। बाहर से आने वाले लोगों से पूछताछ करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:47 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:47 AM (IST)
कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख ग्रामीणों ने शुरू किया ठीकरी पहरा, बिना अनुमति के नहीं कर सकेगा प्रवेश
कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख ग्रामीणों ने शुरू किया ठीकरी पहरा, बिना अनुमति के नहीं कर सकेगा प्रवेश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहरों के बाद अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। यहीं कारण है कि ग्रामीणों ने अब ठीकरी पहरा लगाना शुरू कर दिया है। कई गांवों में तो लोग दिन व रात को ठीकरी पहरा दे रहे है। जिले में गांव मनावली पहला गांव है जहां वीरवार से ठीकरी पहरा शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों ही जिला उपायुक्त ने शहरवासियों व ग्रामीणों से अपील की थी कि वो गांवों में ठीकरी पहरा लगाएं। बाहर से आने वाले लोगों से पूछताछ करें।

गांव मनावाली मे सरपंच दीवान रावत ने युवाओं के सहयोग से गांव मे पहरे लगाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पंचायत ने यह फैसला लिया है। गांव में प्रवेश करने वाले दोनों रास्तें पर रस्सी लगा दी गई है। बाहर से आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। अगर कोई बीमार लग रहा है तो उसे वापस भेजा जा रहा है। केवल आपातकालीन अवस्था में आने वाले लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि अलग अलग युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। दिन के समय लोग सब्जी आदि बेचने वाले भी फिरते है। ऐसे में इन लोगों को गांव में एंट्री बैन की गई है। उन्होंने बताया कि वाहनों में आने वाले लोगां से पूछताछ की जा रही है। इस ठीकरी पहरे पर अगर कोई बाहर से आ रहा है तो उनके स्वजनों को मौके पर बुलाया जा रहा है।

-------------------------------

डीसी ने 11 जुलाई तक ठीकरी पहरा लगाने के दिए आदेश

वीरवार को जिलाधीश डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सभी गांव में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी 11 जुलाई 2021 तक लागू रहेंगे। जिला के सभी लोगों से और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से यह अपील की गई है कि वह इस महामारी को गंभीरता से लें ताकि लोगों की कीमती जान को बचाया जा सके। जिलाधीश ने दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पैट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला फतेहाबाद के सभी गांवों, शहरों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश पारित किए है। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दि पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पेट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गांव में मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस विभाग के प्रचार वाहन के माध्यम से भी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी गांव में मुनादी करवाकर लोगों को बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में कई लोग इकट्ठा बैठकर हुक्का पीते हैं और ताश खेलते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसा ना करें और सामूहिक रूप से इकट्ठा ना हो।

chat bot
आपका साथी