एसडीएम ने बैठक लेकर गांवों में लाइब्रेरी बनाने के दिए निर्देश

संवाद सूत्र रतिया एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:21 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:21 AM (IST)
एसडीएम ने बैठक लेकर गांवों में लाइब्रेरी बनाने के दिए निर्देश
एसडीएम ने बैठक लेकर गांवों में लाइब्रेरी बनाने के दिए निर्देश

संवाद सूत्र, रतिया : एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों व ग्राम सचिवों की बैठक लेकर रतिया क्षेत्र के गांवों में लाइब्रेरी बनाने और पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों और ग्राम सचिवों को कहा कि गांवों में लाइब्रेरी के लिए जगह का चयन करें और लाइब्रेरी में टेबल, चेयर, दरी, पंखे, लाइट की सुविधा हो। अच्छी तरह से साफ सफाई व रंगरोगन हो। अलमारी का प्रबंध करें, इसकी रिपोर्ट वे उन्हें तुरंत दें। एसडीएम ने कहा कि गांवों में लाइब्रेरी बनाने का उद्देश्य स्थानीय लोगों व युवाओं में पढ़ने की रुचि पैदा करना है। इन पुस्तकालयों से जहां एक और ज्ञान का विस्तार होगा, वहीं युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए पंचायत सदस्यों को भी शामिल किया जाए। इससे सरकारी योजनाओं में आमजन की भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा। एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ली गई अधिकारियों की बैठक में वन विभाग ने पौधारोपण अभियान के लिए 2800 गांवों का चयन किया है। जल शक्ति पौधागिरी वन विभाग द्वारा कलस्टर बनाए गए हैं, जिसमें रतिया के 18 गांव का चयन किया गया है। 12 गांव पिछले वर्ष के जहां पौधे नहीं लगे,वहां पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रतिया क्षेत्र के लिए पौधारोपण अभियान के तहत 25 जून के बाद पौधे मिलने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली और कहा इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ जन-जन को बताए। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, एसडीओ दिलबाग सिंह, वन विभाग से अमीलाल, ग्राम सचिव विजेंद्र कुमार, नवदीप नेहरा, अमित कुमार, मुकेश कुमार, रिछपाल, रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार जेई, सचिन, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, सुमित, विपन, जगदीप उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी