एसडीएम ने मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता सूची सुपरवाइजरों की अपने कार्यालय में बैठक लेते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण व चुनाव प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:00 PM (IST)
एसडीएम ने मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एसडीएम ने मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रतिया (विज्ञप्ति) :

एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता सूची सुपरवाइजरों की अपने कार्यालय में बैठक लेते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण व चुनाव प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निर्वाचन एवं उपमंडल अधिकारी भारत भूषण कौशिक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाले मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर वहां पर उपलब्ध होने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केंद्र का भवन कंडम और बिजली, पानी की सुविधाओं में दिक्कत न हो। सभी सुपरवाइजर इस कार्य को फिजिकली जाकर अपने आप एक देश हित में एक मिशन के तहत कार्रवाई करें, ताकि आगामी होने वाले इलेक्शन में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। रतिया क्षेत्र में पडऩे वाले बूथों को अच्छी तरह से चेक करते समय विभिन्न बातों को ध्यान में रखते हुए देखें कि किसी तरह की परेशानियों का सामना न हो। दरवाजा, खिड़की, चारदीवारी, बिजली, पानी, शौचालय आदि में कोई दिक्कत न हो, अगर आपको कोई दिक्कत लगती है तो तुरंत इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि समय रहते इन समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि नये वोटर लिस्ट में शामिल होने वाले वोटरों को बनाते समय विभिन्न बातों को ध्यान में रखें कि वार्ड व कालोनी के बारे में जानकारी सही प्रकार से होनी चाहिए।

इस अवसर पर चुनाव कानूनगो राज कुमार, सुपरवाइजर संदीप कुमार, पाला सिंह, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार, मेला सिंह, गुरप्रीत सिंह, मांगे राम, गुरविदर सिंह, सुरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी