एसडीएम ने सब्जी मंडी में लोगों को वितरित किए मास्क

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एसडीएम कुलभूषण बंसल की उपस्थिति में जिले की डेरा सच्चा सौदा संस्था व श्री अंजनी माता सोसाइटी की ओर से सब्जी मंडी में लोगों को मास्क वितरित किए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सैंपलिग कार्यक्रम के तहत लोगों की जांच भी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:38 AM (IST)
एसडीएम ने सब्जी मंडी में लोगों को वितरित किए मास्क
एसडीएम ने सब्जी मंडी में लोगों को वितरित किए मास्क

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एसडीएम कुलभूषण बंसल की उपस्थिति में जिले की डेरा सच्चा सौदा संस्था व श्री अंजनी माता सोसाइटी की ओर से सब्जी मंडी में लोगों को मास्क वितरित किए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सैंपलिग कार्यक्रम के तहत लोगों की जांच भी की गई।

इस मौके पर एसडीएम कुलभूषण ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये सतर्क होना बहुत ही जरूरी है। मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी के नियम की पालना करें। साथ ही हाथों को सैनिटाइज करना और साबुन से धोना आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें जिला प्रशासन व सरकार द्वारा दिए जा रहे हिदायतों व निर्देशों की सख्ती से पालना करनी चाहिये। रेडक्रॉस सोसाइटी आमजन को जागरूक करने में अह्म रोल अदा कर रही है और सभी संस्थाओं को साथ लेकर चल रही है। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव नरेश झाझड़ा, मार्केट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, फार्मासिस्ट सुनील भाटिया, राकेश सिगला, विपिन कुमार, राजेश गर्ग, लक्ष्मण दास अरोड़ा, कपिल नारंग, राज कुमार सहित विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एसडीएम ने किया स्थानीय सब्जी मंडी का दौरा, लोगों को बांटे फेस मास्क

संवाद सूत्र, रतिया : कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के लिए एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से सब्जी मंडी में मास्क पहनकर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क ही बचाव का एकमात्र उपाय है। इस दौरान एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने रोटरी क्लब टाउन संस्था के सहयोग से मास्क वितरित करवाए। एसडीएम ने मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी रतिया संस्था के सदस्यों से कहा कि वे मास्क के प्रयोग के बारे में लोगों को जागरूक करें। इस दौरान उनके साथ मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मैहता, नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र कुमार, फायर इंचार्ज बलबीर सिंह, महेश कुमार, कुलदीप सिंह भी उपस्थित रहे। पंजाबी सभा रतिया के सदस्यों ने नगर पालिका अधिकारियों को मास्क किए भेंट संवाद सूत्र, रतिया : पंजाबी सभा रतिया के सदस्यों ने आज कोविड-19 काल में प्रशासन की मदद करते हुए रतिया नगर पालिका के अधिकारियों को मास्क भेंट किए। सभा के प्रधान नवनीत मेहता व रोहित चुघ के नेतृत्व में वीरवार को सभा के सदस्य नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे और नगरपालिका के सचिव सुरेंद्र कुमार व नगर पालिका अधिकारी सुमेर सिंह को मास्क भेंट किए। सभा के प्रधान नवनीत मेहता ने बताया कि सभा द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं और वह पहले भी कई प्रकार के समाजसेवी कार्यों में भाग ले चुके हैं । अब कोरोना काल को देखते हुए सभा द्वारा नगर पालिका प्रशासन को लोगों की सहायता के लिए मास्क देने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत सैकड़ों मास्क नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए हैं। इस अवसर पर सफाई इंचार्ज बलवीर सिंह, राहुल, बलजीत सिंह कुलदीप सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी