रतिया रोड पर स्कार्पियो ने स्कूल की टाटा एस गाड़ी को मारी टक्कर, दो अध्यापिका गंभीर, दो विद्यार्थी बाल-बाल बचे

जागरण संवाददाता फतेहाबाद शहर के रतिया रोड पर बुधवार दोपहर को स्कार्पियों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:00 PM (IST)
रतिया रोड पर स्कार्पियो ने स्कूल की टाटा एस गाड़ी को मारी टक्कर, दो अध्यापिका गंभीर, दो विद्यार्थी बाल-बाल बचे
रतिया रोड पर स्कार्पियो ने स्कूल की टाटा एस गाड़ी को मारी टक्कर, दो अध्यापिका गंभीर, दो विद्यार्थी बाल-बाल बचे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर के रतिया रोड पर बुधवार दोपहर को स्कार्पियों ने आगे चल रही एक निजी स्कूल की टाटा एस गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टाटा में दो अध्यापिका व दो विद्यार्थी सवार थे। घटना के बाद दो अध्यापिकों को गंभीर चोट लगी तो दो बच्चे बाल-बाल बच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से घायल अध्यापिकाओं को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं विद्यार्थियों को हल्की चोटें थी जिन्हें स्वजन अपने साथ लेकर चले गए। वहीं स्कार्पियो के आगे चल रहा बाइक चालक भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह से ही शहर में तेज बरसात हो रही है। बुधवार दोपहर को गांव नूरकी अहली में स्थित निजी स्कूल इंडियन माउट स्कूल की टाटा में डीएसपी रोड निवासी ज्योति व भीमा बस्ती निवासी नीलम व दो विद्यार्थी गांव से फतेहाबाद आ रहे थे। जैसे ही टाटा एस गाड़ी रतिया रोड पर पहुंची तो उसके पीछे एक स्कार्पियो चल रही थी। बताया जा रहा है कि स्कार्पियों चालक ने पीछे से टाटा एस गाड़ी को टक्कर मार दी। सड़क पर पानी भरा होने के कारण गाड़ी के ब्रेक भी समय पर नहीं लगे। जिससे टाटा में सवार ज्योति व नीलम घायल हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। गाड़ी में सवार दो विद्यार्थियों को बाहर निकाला और स्वजनों को फोन भी किया। घटना के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों अध्यापिकाओं को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं विद्यार्थियों के स्वजन आए और बच्चों को अपने साथ लेकर चले गये। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। वहीं एक अध्यापिका के हाथ में फेक्चर बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचीे और स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया। जब सड़क हादसा हुआ तो फतेहाबाद शहर निवासी सुरेंद्र भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त होने के बाद वह भी घायल हो गया। इस हादसे में घायल हुई दोनों अध्यापिकाओं को रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी