शहर की समस्याओं के समाधान के लिए सर्व समाज सभा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

सर्व समाज सभा के सदस्यों ने शुक्रवार को उपमंडलाधीश को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:08 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:08 AM (IST)
शहर की समस्याओं के समाधान के लिए सर्व समाज सभा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
शहर की समस्याओं के समाधान के लिए सर्व समाज सभा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

रतिया (विज्ञप्ति) : सर्व समाज सभा के सदस्यों ने शुक्रवार को उपमंडलाधीश को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपकर शहर की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए पत्र में सर्व समाज सभा के सदस्यों ने शहर में पानी निकासी की व्यवस्था करने, रोड को दुरुस्त करने, शहर के मार्गों से अवैध कब्जे हटाने, शहर की लाइटें व्यवस्था दुरुस्त करने, शहर में पार्किंग की व्यवस्था करने, बड़े वाहनों को बाइपास से निकालने, सर्व समाज सभा के नाम पर शहर में लाइब्रेरी स्थापित करने और गोदामों को शहर से बाहर स्थापित की मांग की। सर्व समाज सभा के प्रधान सतपाल जिदल ने कहा कि शहर में अनेक समस्याओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़

रहा है। शहर में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात के दिनों में अनेक क्षेत्रों में जलभराव हो जाता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में लगी हुई अधिकांश लाइटें रात के समय नहीं जलती जिससे रात के समय अंधेरा छाया रहता है। शहर के कई मार्गों पर अतिक्रमण के चलते भी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहनों बाइपास की बजाए शहर से ही गुजरते हैं जिससे शहर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा

शहर में अन्य कई समस्या बनी हुई हैं। उन्होंने एसडीएम को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपकर उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी