बिजली की दुकान में आग लगने से गिरी छत

फतेहाबाद-जवाहर चौक में देर शाम को एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर भीषण आग लग गई। आग लगने से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:14 PM (IST)
बिजली की दुकान में आग लगने से गिरी छत
बिजली की दुकान में आग लगने से गिरी छत

फतेहाबाद-जवाहर चौक में देर शाम को एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए की कापर की तारें और मशीन सब राख हो गए। दुकान में पड़ा एक गैस सिलेंडर बच गया। गनीमत रही कि उसे आग नहीं लगी जिस कारण बड़ा नुकसान होने से टल गया। वहीं आग लगने से दुकान की छत का लेंटर भी कंडम हो गया और उसके हिस्से नीचे गिरने लगे और एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र की बिजली लाइन काट दी गई ताकि कोई और अप्रिय घटना ना घटे। जानकारी के अनुसार शेखूपुर दडोली निवासी राजकुमार जवाहर चौक में बर्फ फैक्ट्री के सामने वाली गली में राज इलेक्ट्रिकल वाइंडिंग के नाम से दुकान चला रहा है। यहा पर मोटरों की वाइंडिंग करने के लिए कॉपर वायर रखे हुए थे और काफी तरह की मशीनें भी पड़ी थी। दुकानदार के अनुसार वह अभी कुछ देर पहले ही दुकान बंद कर अपने गाव की ओर निकला था कि पीछे से फोन आया कि दुकान में आग लग गई है। जिस पर वह वापस दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़िया और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग वहा पहुंच गए तो पुलिस ने उन्हें वहा से खदेड़ दिया। क्योंकि दुकान का लेंटर आग लगने से कमजोर हो गया और उसके हिस्से नीचे गिरने लगे थे।

chat bot
आपका साथी