मांगें पूरी न होने पर रोडवेज कर्मचारियों ने काले रिबन बांध किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद सरकार द्वारा मानी गई मांगें को लागू न करने तथा जो मांगे मानने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 11:10 PM (IST)
मांगें पूरी न होने पर रोडवेज कर्मचारियों ने काले रिबन बांध किया रोष प्रदर्शन
मांगें पूरी न होने पर रोडवेज कर्मचारियों ने काले रिबन बांध किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सरकार द्वारा मानी गई मांगें को लागू न करने तथा जो मांगे मानने योग्य है उनको न मानने के रोषस्वरूप हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला यूनियन द्वारा बस स्टैंड परिसर में रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाए हुए थे तथा कर्मचारियों ने काम करते वक्त भी काली पटिट्यां बांध रोष व्यक्त किया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता डिपो प्रधान रामस्वरूप टांडी ने की। इस अवसर पर यूनियन के राज्य उपप्रधान आजाद सिंह यादव ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने प्रदर्शन में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 व 19 सितंबर को राज्य कार्यकारिणी के सम्मेलन में भी कार्यशाला से जुड़े कर्मचारियों की मांगों पर भी विचार विमर्श किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूनियन से हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू न करके वायदा खिलाफी का काम किया है। यादव ने कहा कि कुछ मांगें तो मानने योग्य है लेकिन सरकार बातचीत न करके उनका समाधान करने का प्रयास नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि इसी के रोषस्वरूप हम काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो मजबूरन हमें बडा आंदोलन करना पड़ेगा जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी। इस अवसर पर डिपो सचिव सुभाष सोनी, कोषाध्यक्ष बलजीत सिंह सहित यूनियन सदस्य व कर्मशाला के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। क्या हैं मांगें

यूनियन नेताओं ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में कार्यशाला के कर्मचारियों की वर्दी और जूते न मिलना, समय पर साबुन का भुगतान न करना, कर्मचारियों को एसीपी स्केल का समय पर लाभ न देना, पदोन्नति के लाभ समय पर न देना, छुट्टियों में जो कटौती की गई है उनको बहाल न करना, हर महीने नाइट अलाउंस न देना सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी