बारिश से सड़क हो गई जर्जर, अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर की नारेबाजी

बीएंडआर (लोक निर्माण) विभाग की लापरवाही लोगों की जान मुश्किल में डाल रही है। क्षेत्र की कई सड़कों पर घास और झाडियां साफ न होने के कारण हादसे हो रहे थे। विभाग की ओर से अभी सड़कों की सफाई नहीं करवाई गई थी। दो दिन पहले हुई तेज बारिश ने बीएंडआर विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खडे़ कर दिए। बारिश के कारण माजरा से भिरडाना सड़क का आधा हिस्सा टूट गया। जब ग्रामीणों ने विभाग के जेई (कनिष्ठ अभियंता) कुलदीप और एसडीओ (सब डिविजनल आफिसर)को फोन किया तो किसी से संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद गुस्साएं माजरा और भिरडाना के ग्रामीणों ने बीएंडआर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:56 PM (IST)
बारिश से सड़क हो गई जर्जर, अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर की नारेबाजी
बारिश से सड़क हो गई जर्जर, अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन तो ग्रामीणों ने रोड जाम कर की नारेबाजी

संवाद सूत्र, भिरडाना :

बीएंडआर (लोक निर्माण) विभाग की लापरवाही लोगों की जान मुश्किल में डाल रही है। क्षेत्र की कई सड़कों पर घास और झाडियां साफ न होने के कारण हादसे हो रहे थे। विभाग की ओर से अभी सड़कों की सफाई नहीं करवाई गई थी। दो दिन पहले हुई तेज बारिश ने बीएंडआर विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खडे़ कर दिए। बारिश के कारण माजरा से भिरडाना सड़क का आधा हिस्सा टूट गया। जब ग्रामीणों ने विभाग के जेई (कनिष्ठ अभियंता) कुलदीप और एसडीओ (सब डिविजनल आफिसर)को फोन किया तो किसी से संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद गुस्साएं माजरा और भिरडाना के ग्रामीणों ने बीएंडआर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीण रौनक राम चंदेल, सुरजीत, मदनलाल, सतीश कुमार, अशोक कुमार, निहाल सिंह, आत्माराम आदि ने बताया की बीएंडआर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पहले भी कई लोग हादसों मे जान गवां चुके है। जिसके बाद भी विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग नहीं है। ----------------------------------

बर्म थी कमजोर तो थोड़े से बहाव से टूटी सड़क

माजरा से भिरडाना और भिरडाना से भूना फतेहाबाद सड़क पर लोगों के आवागमन में समस्या है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार चेताया था लेकिन अधिकारियों ने इस समस्या को अनसुना कर दिया।

-------------------------------

तेज बरसात हुई है जिसके कारण कई जगहों पर कटाव की सूचनाएं हमारे पास आ रही है। हम भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की जिम्मेदारी सड़कों की मरम्मत के लिए लगा रहे है। हमारे विभाग की प्राथमिकता है वाहन चालकों को आवागमन मे कोई परेशानी न हो।

कृष्ण गोयत, कार्यकारी अभियंता, बीएंडआर विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी