रेहड़ी संचालकों ने दोबारा जमाया कब्जा, लोग परेशान

संवाद सूत्र भट्टूकलां अनाज मंडी भट्टूकलां के गेट पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:53 AM (IST)
रेहड़ी संचालकों ने दोबारा जमाया कब्जा, लोग परेशान
रेहड़ी संचालकों ने दोबारा जमाया कब्जा, लोग परेशान

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

अनाज मंडी भट्टूकलां के गेट पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को उस समय धूमिल हो गई, जब रेहड़ी संचालकों ने दोबारा रेहडि़यां लगा ली। यहां वीरवार को मार्केट कमेटी सचिव दिलावर सिंह के नेतृत्व में अनाज मंडी के मुख्य गेट व मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर के आसपास अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही फल व सब्जी की रेहडि़यों को हटवाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई भट्टूकलां निवासी सुरेन्द्र द्वारा जिला उपायुक्त को दी शिकायत पर की गई थी। उपायुक्त ने इस संबध में मार्केट कमेटी सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के आधार पर वीरवार को ये रेहडि़यां हटाई गई। वहीं अगले दिन शुक्रवार को उक्त रेहड़ी संचालकों ने वापिस अपना कब्जा जमाते हुए हटाए गए स्थान पर यह रेहडि़यां लगा ली। आम जन को अनाजमंडी गेट व आदमपुर रोड से जाते समय इन रेहड़ियों के कारण अनेक बार हादसे का शिकार होना पड़ा है। यहां पर अनेक बार जाम की स्थिति भी बनी रहती है।

ग्रामीण सुदेश, रमेश, सुरेन्द्र, रिछपाल ने बताया कि इस तरह से उपायुक्त के आदेश के बावजूद अतिक्रमण कर आम जन को परेशान करने वाली इन रेहड़ी संचालकों पर जब तक कोई कठोर कार्रववाई नर्ह होती, तब तक लोग परेशान होते रहेंगे। यह कार्यवाही उपायुक्त के आदेश पर हुई थी और यदि उपायुक्त के आदेश की ही पालना नही होती तो कहां गुहार लगाएं।

-----

शिकायत के आधार पर रेहडि़यां हटवा दी थीं, लेकिन रेहड़ी संचालक मनमानी कर रहे है। दोबारा कार्रवाई की जाएगी।

दिलावर सिंह, सचिव, मार्केट कमेटी

chat bot
आपका साथी