रतिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ससूत्र रतिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:28 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:28 AM (IST)
रतिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
रतिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ससूत्र, रतिया :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सुरेंद्र सिंह बेनीवाल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और पुलिस जवानों की टुकड़ी से परेड की सलामी ली।

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने बताया कि 26 जनवरी के दिन हमारा राष्ट्र सर्व प्रभुता संपन्न, गणतंत्रात्मक गणराज्य बना था। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी के उपलक्ष्य में हर साल देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने कोरोना महामारी में डाक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले सामाजिक संस्थाओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर तहसीलदार विजय मोहन सियाल, एसएचओ रूपेश चौधरी, नायब तहसीलदार भजनदास, एसएमओ भरत सिंह, मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मेहता, नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र कुमार, अग्रवाल सभा प्रधान सतपाल जिदंल, समाजसेवी कमल किशोर, कानूनगो गुरमेल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

भट्टूकलां में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

भट्टूकलां में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। उपतहसील परिसर भट्टूकलां में भूप सिंह कानूनगो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं भट्टू मंडी के हिसार रोड पर दुकानदारों ने सामूहिक रुप से कार्यक्रम आयोजित किया। यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी। उपतहसील परिसर में आयोजित समारोह में बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट सुरेश भट्टू, अनिल नंबरदार, अनूप सिंह पटवारी, अशोक पटवारी, रोहताश, छबीलदास आदि मौजूद थे।

भट्टूकलां में ग्रुप ऑफ द बेस्ट टीम द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहीद नरेंद्र सिंह जाखड़ पार्क में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी महावीर खोज ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। सभी सदस्यों ने शहीद नरेंद्र जाखड़ की प्रतिमा की साफ-सफाई की व प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। इस अवसर पर सूबेदार धर्मपाल, हवलदार हरि सिंह, सुरेन्द्र साई, रमेश, हनुमान, रविद्र ढाका, संदीप भांभू, कान सिंह, धर्मवीर सहारण आदि मौजूद थे।

गांव ढाबी कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गांव की सरपंच प्रोमिला ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। समारोह में स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आंगनबाड़ी वर्कर सुदेश रानी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर महिला हेल्पर वर्कर मिड डे मील वर्कर को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान स्कूल प्रिसिपल श्रवण कुमार तारावती पूर्व सरपंच जयवीर जगदीश सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र नरेश राजबाला मुकेश कृष्णा रामप्यारी सुनीता सुमन सुषमा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी