जन्मोत्सव पर टिब्बा कालोनी में हुआ धार्मिक कार्यक्रम

श्री खाटू नरेश श्याम बाबा जी के जन्म महोत्सव को लेकर टिब्बा कालोनी में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 10:35 PM (IST)
जन्मोत्सव पर टिब्बा कालोनी में हुआ धार्मिक कार्यक्रम
जन्मोत्सव पर टिब्बा कालोनी में हुआ धार्मिक कार्यक्रम

संवाद सूत्र, रतिया : श्री खाटू नरेश श्याम बाबा जी के जन्म महोत्सव को लेकर टिब्बा कालोनी में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खाटू श्याम धाम के पुजारी रविद्र चौहान ने शिरकत की। खाटू श्याम धाम के पुजारी रविद्र चौहान सोमवार को विशेष तौर पर अपनी पारिवारिक रिश्ते में बहन के घर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने आए थे जिसके उपलक्ष्य में ही टिब्बा कालोनी स्थित उनके निवास पर बाबा खाटू श्याम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें धाम के पुजारी रविद्र चौहान ने बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन का केक काटा और उपस्थित श्रद्धालुओं को बाबा खाटू श्याम के भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के जन्मोत्सव के बारे में विस्तार से बताया और उनके महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि खाटू दरबार हारे का सहारा इसलिए बोला जाता है कि जो खाटू के दरबार में एक बार आ जाता है उसे और कहीं जाना की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस अवसर पर रीना रानी, अरुण जिदल, नवीन रानी, अंकुश शर्मा, महावीर सिगला, शिफू जिदल, अखिल सिगला, अजय सिगला, सुरेश सिगला, मुकेश शर्मा, एमके सोनी, जय सिंह, दीपू गर्ग, महादेव सिगला, राज सिगला सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

पंचनद अध्ययन केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन

फतेहाबाद, विज्ञप्ति : पंचनद अध्ययन केंद्र फतेहाबाद इकाई की मासिक बैठक के दौरन अमृत महोत्सव के तहत बाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय बाल दिवस की सार्थकता रहा। इसमें हिदी प्रवक्ता कौशल कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनावाली ने प्रस्तोता की जिम्मेदारी निभाई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रिसिपल विद्या रति ने की। इस दौरान कौशल कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उन्होंने बंदा जोरावर सिंह के बेटे चार साल के अजय सिंह के बलिदान को बाल दिवस के रूप में स्मरण करना चाहिए, तभी बाल दिवस की सार्थकता होगी। पंचनद अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष डा. बलविद्र खुराना ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। मंच संचालन कोषाध्यक्ष कुलदीप शास्त्री ने किया। प्रवक्ता विनोद ग्रोवर ने आयोजन में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी