राहत : फतेहाबाद में नहीं आया एक भी कोरोना केस

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में रविवार को एक व्यक्ति को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:46 PM (IST)
राहत : फतेहाबाद में नहीं आया एक भी कोरोना केस
राहत : फतेहाबाद में नहीं आया एक भी कोरोना केस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में रविवार को एक व्यक्ति को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि कोरोना का कोई नया केस दर्ज नहीं किया। इस समय जिले में एक एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जिला में 247 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए। जिसमें आरटी-पीसीआर के 212 व एंटीजन के 35 सैंपल शामिल हैं।

जिले में अब तक 309274 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है। जिनमें से 17832 नागरिक कोविड पाजिटिव मिले। उनमें से 17347 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला का रिकवरी रेट 97.28 प्रतिशत रहा है। रविवार को जिला में एक व्यक्ति को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि कोरोना संक्रमण का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया।

-------------------------

ये जारी की एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता, सतर्कता एवं सावधानी बेहद जरूरी है। नागरिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। इसके अलावा घर से बाहर जाते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक नियमित अंतराल के बाद बार-बार अपने हाथों को साबुन, सेनेटाइजर से धोएं। जिले में अब कोरोना के केस कम होने के साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। अस्पताल में भी लोग मास्क नहीं लगा रहे है। ऐसे में अगर संक्रमण बढ़ता है तो नुकसान हो सकता है।

---------------------------------------------

जिले में अब तक 5.27 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को कोविशिल्ड की 30 हजार डोज मिली है। इसके अलावा 80 सीरिज मिली है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो स्वास्थ्य विभाग के पास अब 35 हजार के करीब डोज पड़ी है। आगामी दिनों में यह अभियान तेज किया जाएगा। जिलमें अब तक 5.27 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जिले में 6.81 लोगों को वैक्सीन की डोज लगनी है। ऐसे में 77 फीसद लोगों को वैक्सीन लगनी है।

------------------------------

अब तक लगी वैक्सीन

पात्र प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4787 4722 9509

फ्रंटलाइन वर्कर 2409 2002 4411

60 साल से अधिक 75017 36092 111109

45-59 साल तक 123171 55016 178187

18 साल से अधिक 322088 62308 384396

कुल 527472 160140 687612

------------------------------------------------------------

जिले में रविवार को कोरोना का कोई भी नया केस नहीं आया है। पहले दो एक्टिव केस थे, लेकिन एक ने कोरोना को मात दे दी है और अब एक ही एक्टिव केस रह गया है। जिलावासियों से अपील है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाए।

डा. मेजर शरद तूली, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी