आज से अरोडवंश धर्मशाला में 50 बेड का अस्पताल शुरू

कोरोना संकट की घड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को एक संजीवनी मिली है। आज से यानि सोमवार से अरोडवंश धर्मशाला में 50 बेड का अस्पताल शुरू हो रहा है। ऐसे में जिन मरीजों को नागरिक अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा था यहां पर यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मरीजों के स्वजनों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। इस अस्पताल में 50 बेड लगाए गए हैं। हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन की मांग को मानते हुए 3 टन से 5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है। इसी कारण अब जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:32 AM (IST)
आज से अरोडवंश धर्मशाला में 50 बेड का अस्पताल शुरू
आज से अरोडवंश धर्मशाला में 50 बेड का अस्पताल शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना संकट की घड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं को एक संजीवनी मिली है। आज से यानि सोमवार से अरोडवंश धर्मशाला में 50 बेड का अस्पताल शुरू हो रहा है। ऐसे में जिन मरीजों को नागरिक अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा था यहां पर यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मरीजों के स्वजनों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। इस अस्पताल में 50 बेड लगाए गए हैं। हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन की मांग को मानते हुए 3 टन से 5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है। इसी कारण अब जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को शुरू कर दिया है।

------------------------

पीजीआइ से आएंगे डाक्टर

अरोडवंश धर्मशाला में बनाए गए अस्पताल में इलाज स्थानीय डाक्टर नहीं बल्कि इसके लिए पीजीआइए से डाक्टर व स्टूटेंड मिले है। वहीं जिले में स्टाफ नर्स का भी टोटा था वो भी अब दूर होंगे। सोमवार केा पीजीआइ रोहतक से 11 स्टूडेंट इंटरल, 9 स्टाफ नर्स व 3 स्पेशलिस्ट डॉक्टर विशेषज्ञ स्टूडेंट जिले को मिले है जो अपनी ड्यूटी ज्वाइंन कर लेंगे। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि रोहतक में पीजी करने वाले स्टूडेंट को इन अस्पतालों में भेजा जाए। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा भी मजबूत होगा।

---------------------------

जिलावासियों के लिए राहत ये है कि 50 बेड का अस्पताल अरोडवंश धर्मशाला में शुरू हो गया है। रोहतक पीजीआइ से कुछ स्टूडेंट और विशेषज्ञ मिले है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होगी। यहां पर सभी ऑक्सीजन बेड लगाए गए है।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी