ज्येष्ठ माह में प्री-मानसून की बारिश से राहत, आगामी तीन दिनों तक सुहाना मौसम

शनिवार शाम को प्री मानसून की बारिश ने जिलावासियों को ज्येष्ठ माह की गर्मी से राहत दे दी। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं बढ़ा हुआ तापमान भी कम हुआ। लोग लंबे समय से गर्मी से परेशान थे। वहीं फसलों को भी खूब फायदा मिला। गर्मी से फसल झुलस रही थी। नहरबंदी होने के चलते किसान सिचाई करने में असमर्थ थे। ऐसे में बारिश को किसानों की फसलों को बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं धान की रोपाई कर रहे किसानों को भी बड़ी राहत मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:09 AM (IST)
ज्येष्ठ माह में प्री-मानसून की बारिश से राहत, आगामी तीन दिनों तक सुहाना मौसम
ज्येष्ठ माह में प्री-मानसून की बारिश से राहत, आगामी तीन दिनों तक सुहाना मौसम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शनिवार शाम को प्री मानसून की बारिश ने जिलावासियों को ज्येष्ठ माह की गर्मी से राहत दे दी। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं बढ़ा हुआ तापमान भी कम हुआ। लोग लंबे समय से गर्मी से परेशान थे। वहीं फसलों को भी खूब फायदा मिला। गर्मी से फसल झुलस रही थी। नहरबंदी होने के चलते किसान सिचाई करने में असमर्थ थे। ऐसे में बारिश को किसानों की फसलों को बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं धान की रोपाई कर रहे किसानों को भी बड़ी राहत मिली।

पिछले एक सप्ताह की भीषण लू चलने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित था। तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। लू व बढ़े हुए तापमान का असर शनिवार शाम तक बना हुआ था। मौसम बड़ा गर्म बना हुआ था। शाम छह बजे बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। शाम टलते-टलते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। रतिया में तो कई क्षेत्रों में 7 से 10 एमएम बारिश दर्ज हुई। इसे बढ़ा हुआ तापमान कम हुआ। न्यूनतम तापमान जो दो दिनों से 30 के करीब बना हुआ था। वह बारिश होने से 22 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान 35 पहुंच गया जो शनिवार दोपहर को 42 डिग्री के। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 16 जून तक इसी तरह का मौसम बना हुआ रहेगा।

-----------------------------

शनिवार सुबह गर्मी के ओवरलोड से जले ट्रांसफार्मर :

शनिवार सुबह गर्मी की वजह से शहर में ओवरलोड हो गया। इससे शहर में दो जगह ट्रांसफार्मर जल गए डीएसपी रोड व हिसार रोड पर ट्रांसफार्मर चलने से बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे अलावा फतेहाबाद शहर में पूरे दिन कट लगते रहे। ऐसे में लोगों का गर्मी में बुरा हाल था। अब बारिश होने से राहत मिली है। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब बढ़ा हुआ लोड कम होगा। ऐसे में बिजली सप्लाई में परेशानी नहीं आएगी।

------------------------------

खंड हुई बारिश एमएम में

फतेहाबाद : 7

रतिया 10

भूना 5

टोहाना 4

नागपुर 8

जाखल 3

भट्टूकलां 2

------------------------------ प्री मानसून की बारिश फसलों के लिए बड़ी फायदेमंद है। बारिश अब खाद का काम करेंगी। पहले लू चलने से फसलें झुलस रही थी। अब बारिश होने से फसलों को बड़ा फायदा मिलेगा। किसान फसल की सही से देखभाल करते हुए समय पर निराई-गुडाई करें।

- डा. राजेश सिहाग, उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।

------------------------------- आगामी 16 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान फतेहाबाद सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग किसानों को लगातार बदलते मौसम की सूचनाएं दे रहा है। इससे किसानों को बड़ा फायदा मिल रहा है।

- डा. एमएल खिचड़, विभागध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग।

chat bot
आपका साथी