जिले में रिकार्ड 7298 लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 2.80 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

कोरोना की तीसरी लहर से डरे हुए लोग अब वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में दौड़ रहे है। एक समय था जब स्वास्थ्य विभाग की टीम हर गांव में जाकर कैंप लगा रही थी लेकिन टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:10 AM (IST)
जिले में रिकार्ड 7298 लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 2.80 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
जिले में रिकार्ड 7298 लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 2.80 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : कोरोना की तीसरी लहर से डरे हुए लोग अब वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में दौड़ रहे है। एक समय था जब स्वास्थ्य विभाग की टीम हर गांव में जाकर कैंप लगा रही थी, लेकिन टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। जिले में कम जगह पर कैंप लगने के बावजूद लोगों की भीड़ लग रही है। जिले में मंगलवार को रिकार्ड 7298 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 45 से 59 साल के उम्र के एक लाख लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग पहले ही कह चुका है कि अगर कोरोना से बचना है तो वैक्सीन अवश्य लगवानी होगी। यहीं कारण है कि वैक्सीन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। जिले में अब तक 3 लाख 49 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है। जिसमें से 2 लाख 80 हजार लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।

एसएस जैन सभा द्वारा आयोजित शिविर में 285 का हुआ कोरोना टीकाकरण

टोहाना एसएस जैन सभा द्वारा शास्त्री बाजार स्थित जैन स्थानक में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया। जिसमें 285 लोगों को प्रथम व द्वितीय टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण शिविर का शुभारंभ साध्वी सुचारु महाराज व सुमिति महाराज ने मंगल पाठ के द्वारा किया।

इस शिविर में संरक्षक सतपाल जैन, प्रधान राकेश जैन, पूर्व प्रधान उमेश जैन, राजेश जैन, निशांत जैन, चातुर्मास समिति प्रधान अनिल जैन, कृष्ण बंसल, पवन जैन, उज्ज्वल जैन, राजेंद्र कलोईया, रमन मडिय़ा, ललित मोहन प्रभाकर, रोशन जिदल आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। अब तक जिले में लगी वैक्सीन

पात्र पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थवर्कर 4777 3772 8549

फ्रंटलाइन वर्कर 2376 1209 3585

60 साल से अधिक 55729 22510 78239

45-59 साल के लोग 71918 28595 100513

18 से अधिक 146106 12035 158141

कुल 280906 68121 349027 जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज किया गया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। मंगलवार को 7298 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई है। जिले में 2 लाख 80 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी