रतिया के व्यापारियों की मांग, सब्जी मंडी से हटे मार्केट फीस

संवाद सूत्र रतिया ऑल हरियाणा प्रदेश सब्जी मंडी एसोसिएशन के व्यापारियों का शिष्टमंडल प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:16 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:16 AM (IST)
रतिया के व्यापारियों की मांग, सब्जी मंडी से हटे मार्केट फीस
रतिया के व्यापारियों की मांग, सब्जी मंडी से हटे मार्केट फीस

संवाद सूत्र, रतिया : ऑल हरियाणा प्रदेश सब्जी मंडी एसोसिएशन के व्यापारियों का शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार कक्कड़ के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को मिला और उन्हें ज्ञापन देकर कोरोना काल में मंडियों में लगाए गए दो फीसद मार्केट फीस को हटाने की मांग की। विधानसभा के अध्यक्ष को ज्ञापन देने के पश्चात वापस लौटे एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रमुख व्यापारी नरेश कक्कड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश की सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष से मिला था और उन्हें ज्ञापन देते हुए बताया था कि मई 2020 से प्रदेश की सब्जी मंडियों पर दो फीसद मार्केट फीस लगा दी गई है, जिसके कारण उनका व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में फीस लगने के कारण फल व सब्जियां, जो हरियाणा राज्य से बाहर से आ रही थी, अब वह दूसरे राज्यों में माल भेजने लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खुदरा व्यापारी भी साथ लगते राज्य से फल व सब्जियां खरीद कर हरियाणा में लाने लगे हैं, जिससे हरियाणा में मंडियों के व्यापारियों का कारोबार बिल्कुल चौपट होने की कगार पर आ गया है। उन्होंने बताया कि जो व्यापारी मंडियों में दुकान में लाइसेंस लेकर बैठे हैं, उनके कारोबार पर इस नई कर व्यवस्था से बहुत प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में पहले ही कारोबार चौपट हो चुके हैं तथा महंगाई भी बढ़ गई चुकी है, ऊपर से व्यापारियों पर इस नए टैक्स के कारण बहुत बड़ी मार पड़ रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आह्वान किया कि दो फीसद फीस को वापस लिया जाए, ताकि मंडी के आढ़ती पूर्व की भांति अपना का व्यापार व रोजगार चला सके। व्यापारियों के शिष्टमंडल में नितिन जांगू, गंगा राम बजाज, आशीष परूथी, ओमप्रकाश, नरेश कक्कड, दीपक कालड़ा, ओमप्रकाश रहेजा, रामधन नंदा व अन्य प्रतिनिधि भी शामिल थे

chat bot
आपका साथी